33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : अररिया में सड़क दुर्घटनाओं में 10 घायल, 7 गंभीर

अररिया आरएस : जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में दस लोग घायल हो गये. घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है. अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 57 पर कुसियागांव बेल चौक के समीप एक बाइक चालक असंतूलित को कर गिर गया. इससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो […]

अररिया आरएस : जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटनाओं में दस लोग घायल हो गये. घायलों में सात लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है. अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 57 पर कुसियागांव बेल चौक के समीप एक बाइक चालक असंतूलित को कर गिर गया. इससे बाइक पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी अनुसार के नगर पूर्णिया निवासी मो शाहनवाज, मो युनूस व मो सज्जाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर अररिया से पूर्णिया जा रहे थे.

इस क्रम में कुसियागांव के समीप बारीश के कारण बाइक असंतुलित हो कर गिर पड़ा. इससे बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग मार्ग पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के खरड़ा कासत निवासी बीवी फरजाना, मो असफाक आलम, गुलाम अली तथा डेहटी गांव के मो लशील शामिल हैं.
सभी घायलों को इलाज पीएचसी पलासी में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें