नरपतगंज : बिहार सरकार द्वारा लागू किये गये पूर्ण शराब बंदी के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस से अधिक सक्रिय ग्रामीण देखे जा रहे हैं. लगातार जगह-जगह पर शराबियों की ग्रामीणों द्वारा पिटाई की जा रही है. इसके साथ ही साथ वैसे लोगों को समाज के लोगों द्वारा समाज में सुधार लाने के लिए उसे पुलिस के हवाले भी किया जाता है. मंगलवार की शाम नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के बसमतिया थाना अंतर्गत बेला गांव में भी कुछ यही वाकया सामने आया.
नेपाल से शराब पी कर लौटे बेला वार्ड संख्या आठ के एक युवक ने मंगलवार की शाम जब बेला ठाकुरबाड़ी चौक पर शराब के नशे में धुत होकर राहगीरों के साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर रहा था तो लोगों ने उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद इसकी जानकारी बसमतिया पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस उसे पकड़ कर थाना ले गयी. जहां पूछताछ में युवक ने अपना नाम बुद्धू सादा पिता सरयुग सदा गांव बेला वार्ड संख्या आठ बताया.
पुलिस ने उसे मेडिकल के लिए पीएचसी नरपतगंज लाया. जहां चिकित्सक ने शराब पीने की पुष्टि की. इसके बाद पुलिस ने उसके विरुद्ध कांड अंकित कर न्यायालय भेज दिया. जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.