फारबिसगंज : 1997 में सीबीआइ चारा घोटाले की संचिका टेक ओवर कर सारी प्रक्रिया पूरी कर ट्रायल भी शुरू किया तथा सजा व जुर्माना भी चालू है तो ये बात भाजपा को सीबीआइ से पूछनी चाहिये कि फाइल कहां है. उक्त बातें बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री अवधेश सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान रविवार स्थानीय एक होटल में मीडिया द्वारा चारा घोटाले से जुड़ी फाइल गायब होने की बात पूछे जाने पर कही. उन्होंने उदाहरण देते हुए मीडिया को कहा कि किसी थाने में किसी केस में एफआइआर हो जाता है, सुपरविजन होता है, उसके बाद चार्ज शीट काट दिया जाता है
और केस ट्रायल में चला जाता है. उसके बाद फाइल गायब होने का क्या मतलब. फाइल गायब होने की बात स्वीकारते हुए कहा कि इसकी जानकारी 26 अप्रैल को मिली और 29 अप्रैल को सचिवालय थाना में एफआइआर दर्ज हुई. लेकिन इसका चारा घोटाले वाले फाइल से कोई लेना देना नहीं है. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि यह श्री राम की मंदिर बनाने पार्टी तथा जुमलों की सरकार है. इसके पास बिहार में कोई स्थान नहीं है.
इसलिए भाजपा इस तरह का प्रोपगंडा फैला रही है. टॉपर घोटाले के मामले में पूर्व जदयू विधायक उषा सिंह का नाम आने के सवाल पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि लालकेश्वर सिंह की पत्नी मगध यूनिवर्सिटी में प्रो वीसी हैं व सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. क्राइम का ग्राफ बढ़ने पर कहा कि हर व्यक्ति के पीछे पुलिस देना संभव नहीं लगता, लेकिन बीते दिन कटिहार में हुई डकैती की जांच करवायेंगे. सीमा क्षेत्रों में मवेशी तस्करी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि तस्करी संविधान के खिलाफ है. यह समस्या आज की नहीं पूर्व से चली आ रही है. इसकी निंदा करते हुए लोगों से अपील की कि गौ माता की रक्षा करे. पशुपालन विभाग के जितने भी गौशाला हैं उसे पुनर्जीवित करने के लिए योजना बनायी जा रही है. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल सिन्हा, शंकर साह, शेखर कुमार, शशिभूषण झा, मदन गुप्ता, मासूम अंसारी, भारतेंदु यादव, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू, अमित सिंह, अमितेश कुमार, अनिल पांडिया, निशांत कुमार रवि,सज्जन कुमार,एनएसयूआइ के बेलाल अली व मुमताज शेख मौजूद थे.