14 नामजद, नगर थाना में कांड दर्ज
Advertisement
वोट नहीं देने का आरोप लगा की पिटाई, दो घायल
14 नामजद, नगर थाना में कांड दर्ज दूसरे पक्ष ने 12 को किया है नामजद अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चिकनी वार्ड संख्या 10 में मंगलवार को चुनावी रंजिश को ले मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले […]
दूसरे पक्ष ने 12 को किया है नामजद
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चिकनी वार्ड संख्या 10 में मंगलवार को चुनावी रंजिश को ले मारपीट हो गयी. इसमें दो लोग बुरी तरह घायल हो गये. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इस बाबत घायल मो अफरोज के बयान पर नगर थाना में कांड संख्या 333/16 दर्ज किया गया है. मो शाहिद, मो माहिब, पिंटू, रिंकू सहित कुल 14 लोगों को नामजद व 30-40 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मंगलवार को इफ्तार के बाद अपने-अपने घर के बरामदा पर बैठे थे.
नामजदों के अलावा 30-40 अज्ञात लोग लाठी-डंडा से लैस हो कर आये और पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. इस दौरान मो जमशेद पिटाई से घायल हो गया. पॉकेट में रखा 10 हजार रुपये भी लेने का अरोप नामजदों पर लगाया गया है. नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने कहा कि समाज में शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसको ले चिकनी में पुलिस जवान तैनात कर दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. इधर दूसरे पक्ष के मो परवेज ने भी बारह लोगों को नामजद करते हुए 50-60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड संख्या 334/16 दर्ज कराया है. इसमें भी वोट नहीं देने पर मारपीट करने व धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement