अररिया : उत्पाद विभाग ने मंगलवार को नेपाल सीमा से सटे दर्जनों जगह पर चेक प्वाइंट बना कर माउथ एनालाइजर की मदद से सघन जांच अभियान का संचालन किया. विभाग द्वारा चलाये गये सघन जांच अभियान के दौरान नेपाल से शराब पीकर लौट रहे सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में राजेश मंडल, कुशो मंडल, फागू सदा, मनोज सदा, प्रमोद कुमार मंडल, दीपचंद मंडल, रामचंद्र मंडल शामिल हैं.
गिरफ्तार लोगों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस अभियान में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक दिलीप राम, रंजीत कुमार, सअनि विष्णु देव यादव, उत्पाद विभाग के सिपाही इंद्रजीत कुमार, बौअ्अन मांझी सहित सैफ व होमगार्ड के जवान शामिल थे.