अररिया : डीएम के आदेश व उत्पाद अधीक्षक की मॉनीटरिंग में चलाये जा रहे जांच अभियान में शराब पीने वाले पांच पियक्कड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. रविवार को फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भद्रेश्वर नहर चौक पर चले वाहन जांच के दौरान ब्रेथ एनलाइजर की जांच में पांच लोगों को शराब सेवन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार होने वालों में शिव कुमार गोस्वामी, समपत प्योयार, संतोष अग्रवाल, गौरव कुमार व अमित अग्रवाल शामिल हैं. इस अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद दिलीप राम, रंजीत कुमार, सअिन विष्णु देव यादव, उत्पाद सिपाही इंद्रजीत कुमार, सैप बल व होमगार्ड के जवान शामिल थे.