अररिया : जिले में पदस्थापित दिवंगत होमगार्ड के जवान शिवानंद करदार की पत्नी को जिला प्रशासन ने आर्थिक सहायता के रूप में एक लाख का चेक दिया. गौरतलब है कि पलासी प्रखंड के मंडमाल निवासी शिवानंद करदार का निधन नरपतगंज प्रखंड में मतदान के दिन ड्यूटी पर हो गया था. मिली जानकारी के अनुसार शिवानंद करदार की ड्यूटी नरपतगंज प्रखंड में बूथ संख्या 215 व 216 पर लगायी गयी थी. ड्यूटी के दौरान ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी.
आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, पर रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. गुरुवार को उनकी पत्नी बिंदु देवी को डीएम हिमांशु शर्मा ने एक लाख रुपये का चेक सौंपा. यह राशि पंचायत आकस्मिक निधि से दिया गया है. साथ ही अनुग्रह अनुदान के लिए भी पत्र भेजा गया है. इस मौके पर एसपी सुधीर कुमार पोरिका, जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा व प्रधान सहायक अनंत झा भी उपस्थित थे.