17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी कर नेपाल ले जा रहा था कपड़ा, गिरफ्तार

जोगबनी : मंगलवार को एसएसबी जोगबनी ने कैंप प्रभारी संजीत समझदार के नेतृत्व में कैरिंग कर नेपाल ले जा रहे डेढ़ लाख के रेडिमेड कपड़ों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मंगलवार को एसएसबी ने सूचना के आधार पर तेलियारी के समीप जांच अभियान के क्रम में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा […]

जोगबनी : मंगलवार को एसएसबी जोगबनी ने कैंप प्रभारी संजीत समझदार के नेतृत्व में कैरिंग कर नेपाल ले जा रहे डेढ़ लाख के रेडिमेड कपड़ों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मंगलवार को एसएसबी ने सूचना के आधार पर तेलियारी के समीप जांच अभियान के क्रम में भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे रेडिमेड कपड़ों के साथ एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया. पकड़ा गया व्यक्ति नेपाल के दुहबी का रहने वाला है. जिसका नाम हरि नारायण है.

ज्ञात हो कि जोगबनी से बड़े पैमाने पर रेडिमेड कपड़ों को कैरिंग कर नेपाल ले जाया जाता है. चूंकि भारतीय कपड़ों की नेपाल में मांग होने के कारण वहां यह कपड़े भारी कीमतों में बिकते हैं. मगर कैरिंग के माध्यम से इन कपड़ों का नेपाल निर्यात होने के कारण सीधे-सीधे भारत सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है. एसएसबी ने पकड़े गये युवक हरिनारायण को कस्टम फारबिसगंज को सौंप दिया.

बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंदा
फारबिसगंज . फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य सड़क मार्ग के परवाहा गांव के समीप मंगलवार की रात एक अनियंत्रित 18 चक्का ट्रक ने साइकिल सवार पिता-पुत्र को रौंद डाला. गंभीर रूप से घायल दोनों पिता-पुत्र को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान पुत्र श्रवण कुमार मेहता 32 वर्ष पिता गुरूदयाल मेहता हरिपुर वार्ड चार निवासी की मौत हो गयी.
जबकि गंभीर रूप से घायल पिता गुरूदयाल मेहता 65 वर्ष का ईलाज अनुमंडल अस्पताल में जारी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि दोनो पिता-पुत्र फारबिसगंज के एक बैंक से रूपया उठाकर साइकिल से अपने घर हरिपुर जा रहे थे तभी मुख्य सड़क मार्ग के भालपट्टी गांव के समीप फारबिसगंज से रानीगंज की ओर जा रहे अनियंत्रित 18 चक्का ट्रक ने दोनो पिता-पुत्र को कुचल डाला. घटना के बाद जहां ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
वहीं ट्रक का पीछा कर हरिपुर चैक के समीप ट्रक संख्या एनएल 01 एल 7182 को पकड़ा तथा ट्रक को गांव में लगाकर चालक को स्थानीय थाना पुलिस को सुपुर्द किया. स्थानीय थाना के अनि. हरेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण किया करता था. युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी नीलम देवी तथा तीन छोटी-छोटी पुत्री सेजल, मौसम और आंचल सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल बना है.
ग्रामीण चंद्रदेव चंद्रवंशी, विभाष कुमार मेहता, उमर अली, विद्यानंद मेहता, बब्लू कुमार, बहादुर दास, उपेन्द्र मेहता, प्रशांत कुमार सहित अन्य लोग मृतक के परिजनों को संत्वाना देने में लगे हैं. इधर हिरासत में लिए गये ट्रक के चालक विजय शंकर तिवारी पिता नारायण तिवारी, मेजागांव, थाना कोड़ाव, इलाहाबाद यूपी निवासी ने बताया कि वे आरकेटीसी कम्पनी का खाली ट्रक लेकर नेपाल से कोलकाता जा रहे थे कि हरिपुर के समीप ग्रामीणों ने घेर लिया उन्होंने बताया कि उन्हें पता नहीं चला कि उनके ट्रक से दुर्घटना कब हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें