10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक ही निकला हत्यारा

खुलासा . शिक्षक सुमन विश्वास हत्याकांड में एक गिरफ्तार बौंसी थाना के कबैय्या गांव निवासी शिक्षक सुमन कुमार विश्वास हत्या कांड का खुलासा हो गया. सुमन की हत्या कुम्हरा गांव के शिक्षक विजय कुमार मंडल ने की थी. हत्यारे शिक्षक को बौंसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. […]

खुलासा . शिक्षक सुमन विश्वास हत्याकांड में एक गिरफ्तार

बौंसी थाना के कबैय्या गांव निवासी शिक्षक सुमन कुमार विश्वास हत्या कांड का खुलासा हो गया. सुमन की हत्या कुम्हरा गांव के शिक्षक विजय कुमार मंडल ने की थी. हत्यारे शिक्षक को बौंसी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अररिया : कबैय्यानिवासी शिक्षक सुमन कुमार विश्वास एक भोज में शामिल होकर बीते बुधवार की शाम बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इधर शिक्षक विजय कुमार मंडल मंगलपाडी नहर के पास पहले से घात लगाये तैनात था. सुमन बाइक से उस ओर से गुजर रहा था. इस दौरान हत्यारे ने दबिया से सुमन के गरदन पर वार कर दिया. इससे सुमन अपनी बाइक से नीचे आ गिरा. फिर हत्यारे ने पागलों की तरह दबिया सुमन के सर,
हाथ, पांव पर तक तक प्रहार करता रहा जब तक सुमन की मौत नहीं हो गयी. हत्या के बाद वह मृतक की बाइक लेकर चल पड़ा. बनगामा काली मंदिर चौक के समीप एक पोखर किनारे बाइक को छोड़ हत्यारा शिक्षक अपने घर चला गया. गिरफ्तार शिक्षक विजय कुमार मंडल ने पुलिस पूछताछ में हत्या की बात को स्वीकारते हुए पूरे घटना क्रम की जानकारी दी है.
किस बात की थी रंजिश :एक विवाहित महिला के प्रति दोनों शिक्षकों का लगाव एक की मौत का वजह बन बैठा. विवाहिता महिला महिला पान दुकान चलाती है. उसका पति परदेश रहता है.
उस महिला से मृतक व हत्यारा दोनों का अवैध संबंध था. मृतक कुछ ज्यादा स्मार्ट था. तो महिला उसे ज्यादा तरजीह देती थी
. इस बात का खुन्नस गिरफ्तार हत्यारा विजय कुमार मंडल को था. इस बात को लेकर दोनों में कई बार विवाद भी हुआ था. इसी खून्नस के वजह से विजय ने अकेले ही इस जघन्य हत्या कांड को अंजाम दे डाला. हत्यारे शिक्षक ने अपना जुर्म कबुलते हुए हत्या के प्रयोग में लाया गया खून लगा दबिया भी बरामद कराया है. हत्या के समय पहना लाल टी-सर्ट जिसमें खून लगा था. उसे भी पुलिस ने बरामद किया. लूटी गयी बाइक नंबर बीआर 38 वी-3603 भी बरामद कर लिया गया है.
कहते हैं एसपी : एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि शिक्षक हत्या कांड का खुलासा हो गया. हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने वह दबिया भी बरामद किया. जिसका प्रयोग हत्या के लिए किया गया था. इसे सजा दिलाने के लिए पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य हैं. स्पीडी ट्रायल चलवा कर उसे सजा दिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें