गरमी अपने चरम पर है. इस साल की गरमी ने अपने सारे िरकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस महीने में अभी अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने गरमी का कहर जारी रहने की संभावना जतायी है. गरमी से बचने के लिए साथ में तौलिया, छाता आिद लेकर निकलें.
Advertisement
आसमान से बरस रही आग .गरमी का कहर. हर घंटे चढ़ रहा है पारा, पहुंचा 39 के पार
गरमी अपने चरम पर है. इस साल की गरमी ने अपने सारे िरकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस महीने में अभी अगले चार दिनों तक मौसम विभाग ने गरमी का कहर जारी रहने की संभावना जतायी है. गरमी से बचने के लिए साथ में तौलिया, छाता आिद लेकर निकलें. अररिया : तेज गरमी ने जिले में […]
अररिया : तेज गरमी ने जिले में अपना कहर बरसाना चालू कर दिया है. पिछले तीन दिनों में जिले के तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. भीषण गरमी व चिलचिलाती धूप के कारण आम जनजीवन प्रभावित हुआ है. पिछले तीन दिनों में जिले का पारा 39 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा है. तेज धूप व भीषण गरमी के कारण लोगों का सेहत भी प्रभावित होने लगी है.
जिले में पड़ रहे गरमी का आलम यह कि तेज धूप की वजह से सुबह आठ बजे के बाद से ही लोगों का अपने घरों से निकलना दूभर होने लगा है. ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ साथ रोजमर्रा के व्यवसाय से अपना व अपने परिवार के भरण पोषण करने वालों की मुश्किलें दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
धूल भरी तेज पछिया हवा बढ़ा रही ही लोगों की परेशानी : जिले के बढ़ते तापमान से तो स्थानीय लोग परेशान हैं ही साथ ही तेज धूप के साथ जिले में चलने वाली धूल भरी तेज पछुआ हवा लोगों की परेशानी बढ़ा रही है. देर शाम तक चलने वाले धूल भरे तेज पछुआ हवाओं के कारण दिन भर धुंध की स्थिति बनी रहती है. इतना ही नहीं धूल भरी हवाओं के कारण लोगों का घर से निकलना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. धूल भरी हवाओं के कारण पैदल, साइकिल व बाइक से सवारी करने वाले लोग खासा परेशानी महसूस कर रहे हैं.
भीषण गरमी के कारण लोगों में बढ़ रही है स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं : जिले में जारी गरमी के कहर के कारण बड़ी संख्या में लोग मौसम जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सदर अस्पताल के आंकड़ों पर गौर करें तो गरमी की वजह से लू, मियादी बुखार, खसरा, निमोनिया सहित सन स्टॉक की समस्या लेकर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है.
दैनिक व्यवसाय पर पड़ रहा गरमी का प्रभाव : भीषण गरमी दैनिक व्यवसाय का संचालन कर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले जिले के लाखों कामगारों के भारी नुकसानदायक साबित हो रहा है.
गरमी के कारण लोग बेवजह अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं. धूल भरी पछुआ हवा व भीषण गरमी के कारण व्यस्त समय में भी मुख्यालय सहित अन्य चौक चौराहों पर वीरानी देखी जा रही है. ऐसे में तमाम मुश्किलों के बाद भी अपने रोजमर्रा व्यवसाय का संचालन करने वाले लोगों को ग्राहकों के कमी खल रही है. ग्राहकों के अभाव में ऐसे व्यवसायियों को गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
सबसे अधिक स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
सार्वजनिक स्थलों पर पेयजल की नहीं है व्यवस्था
लू लगने का खतरा सबसे अधिक
गरमी में लू(हीट स्ट्रोक) का खतरा सबसे अधिक होता है. थोड़ी भी लापरवाही से परेशानी बढ़ जाती है. लोग तेज बुखार, डीहाइड्रेशन, डायरिया आदि के शिकार हो सकते हैं. चिकित्सकों के मुताबिक तेज गरमी में हीट स्ट्रोक का खतरा सबसे अधिक होता है. इससे बचने के लिए अपने शरीर को ढंक कर घर से बाहर निकलें. ज्यादा जरूरी हो तो ही दोपहर में घर से बाहर निकलें. टोपी, चश्मा, पानी व छाता अपने साथ जरूर रखें.
बाहर जाने से पहले पानी पीयें.
धूप से आने के बाद इलेक्ट्रॉल पाउडर का इस्तेमाल करें.
सुबह 10 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बाहर न जायें.
आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक्स व फास्ट
फूड न लें.
हल्का व ताजा
भोजन लें.
बासी व तैलीय
भोजन न लें.
सूती व हल्के रंग के कपड़े पहनें.
टोपी, चश्मा या गमछा साथ लेकर चलें.
पूरे शरीर को ढंक कर रखें.
धूप से आकर तुरंत पानी न पियें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement