11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन : प्रभावी बनाने का होगा प्रयास

जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की डीएम ने की समीक्षा परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिये सरकारी व गैर सरकारी संगठनों से लिया जायेगा सहयोग छोटे परिवार के महत्व के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक अररिया : जिले की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन […]

जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की डीएम ने की समीक्षा

परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के लिये सरकारी व गैर सरकारी संगठनों से लिया जायेगा सहयोग
छोटे परिवार के महत्व के प्रति लोगों को किया जायेगा जागरूक
अररिया : जिले की बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन सुनियोजित व कारगर रणनीति तैयार कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने का प्रयास करेगा. इसे लेकर सोमवार को परिवार नियोजन के जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक समाहरणालय के आत्मन कक्ष में की गयी.
डीएम हिमांशु शर्मा ने जिले में संचालित परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा की. इस क्रम में पाया गया कि जिला में औसतन प्रति परिवार चार से ज्यादा बच्चे हैं. बड़े परिवार के लिये सामाजिक परिवेश, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव सहित परिवार नियोजन के उपायों के साथ-साथ छोटे परिवार की महत्ता को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी को वजह बताया गया.
इस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जिला पदाधिकारी ने क्षेत्र विशेष के लिये बृहत कार्य योजना तैयार कर इसे अमल में लाये जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सरकार के विभिन्न विभागों का आपस में सहयोग व समन्वय जरूरी है.
इसके अलावा इस कार्य में गैर सरकारी संगठन, जीविका कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, आशा व विकास मित्र से उचित सहयोग प्राप्त कर परिवार नियोजन कार्यक्रम को जिले में प्रभावी तौर पर लागू किया जा सकता है. बैठक में सीएस एनके ओझा, डीपीएम रेहान असरफ, जिला टास्क फोर्स के डा एसआर झा, मोनिका शहेंगवान, प्रियदर्शी त्रिवेदी, नीलांशु कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे.
विकास मित्रों प्रशिक्षण
अररिया : परिवार नियोजन उपायों को प्रभावी बनाने के लिए आगामी 20 अप्रैल को जिला स्वास्थ्य विभाग खास प्रशिक्षण का आयोजन करेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम में जोकीहाट, फारबिसगंज व रानीगंज के विकास मित्र हिस्सा लेंगे. एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन अररिया पीएचसी में किया जायेगा.
मिली जानकारी मुताबिक प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विशेषज्ञ परिवार नियोजन के लिये जिले में चलायी जा रही योजना सहित इसके विभिन्न उपायों की जानकारी विकास मित्र को उपलब्ध करायेंगे. प्रशिक्षण प्राप्त अनुभव को विकास मित्र अपने अपने पंचायत के लोगों को अवगत करायेंगे, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें