10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई

गलती ढूंढ़ने के बजाय गलती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट करें सीएस अररिया: पल्स पोलियो चक्र के दौरान कोताही बरतने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. इसलिए पोलियो चक्र को गंभीरता से लें. उक्त बातें शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित डीटीएफ की बैठक में डीएम अजय कुमार चौधरीने […]

गलती ढूंढ़ने के बजाय गलती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट करें सीएस

अररिया: पल्स पोलियो चक्र के दौरान कोताही बरतने वाले कर्मियों व पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. इसलिए पोलियो चक्र को गंभीरता से लें. उक्त बातें शनिवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित डीटीएफ की बैठक में डीएम अजय कुमार चौधरीने कही.

उन्होंने सिविल सजर्न से कहा कि वे गलती ढूंढ़ने के बजाय गलती करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रिपोर्ट करें. डीएम ने कहा कि जब तक गलती करने वाले को दंडित नहीं किया जायेगा, तब तक इस दिशा में सुधार की गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि टीम वर्कर के रूप में काम करने वाली आशा या सेविका यदि बिना बताये चक्र के दौरान काम पर नहीं आती है या काम बीच में ही छोड़ देती है तो यह गंभीर अपराध है. ऐसे कर्मियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने अंतर मन से काम करें, तभी समस्या का समाधान हो सकता है. इसके पहले डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ अजीत कुमार ने पिछले चक्र की खामियों को डीएम के समक्ष रखा. हालांकि बैठक के दौरान पिछले चक्र में हुई गलतियों को एक दूसरे के सर मढ़ने का प्रयास होता रहा. बैठक में डीएम के अलावा सिविल सजर्न डॉ बीके ठाकुर, डीआइओ डॉ मो मोइज, यूनिसेफ के एसएमओ मुस्ताक आलम, आइसीडीएस के प्रोग्राम पदाधिकारी जफर रकीब, एडीपीआरओ वायके लाल, सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सीडीपीओ व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मौजूद थे. इसके पहले नियमित टीकाकरण को लेकर भी डीएम ने कई निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें