13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले के पानी व कचरों के बीच से गुजरी कलश शोभायात्रा

नाले के पानी व कचरों के बीच से गुजरी कलश शोभायात्रा फोटो:3- नाला के गंदे पानी से गुजरती शोभायात्रा.प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज महज कुछ ही महीना पहले नप की उदासीन रवैये से पूर्व में जैन धर्म के महाराज महाश्रमण को कचरों की बीच से गुजरना पड़ा था जिससे श्रद्धालु को नप के प्रति नाराजगी थी. अब […]

नाले के पानी व कचरों के बीच से गुजरी कलश शोभायात्रा फोटो:3- नाला के गंदे पानी से गुजरती शोभायात्रा.प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज महज कुछ ही महीना पहले नप की उदासीन रवैये से पूर्व में जैन धर्म के महाराज महाश्रमण को कचरों की बीच से गुजरना पड़ा था जिससे श्रद्धालु को नप के प्रति नाराजगी थी. अब दूसरी बार शुक्रवार को दो अलग-अलग स्थानों प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली महिलाओं की कलश शोभा यात्रा को शहर के गंदे नाले के पानी व कचरों के बीच से गुजरना पड़ा. वहीं फारबिसगंज नगर परिषद को नवरात्र, कलश यात्रा व विष्णु यज्ञ के कार्यक्रम से पूर्व से अवगत थे. बावजूद सड़कों पर गंदे नाला के पानी का बहाव व कचरा का अंबार लगा रहा तथा कचरों पर सूअर विचरण कर रहे थे. ज्ञात हो कि फारबिसगंज नगर परिषद पूर्व से ही विशेष सफाई अभियान को लेकर खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. लेकिन दूसरी बार इस तरह के गंदगी से श्रद्धालुओं का गुजरना विशेष सफाई अभियान की पोल खोल कर रख दी है. वहीं जदयू नेता रमेश सिंह ने नप पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूर्व से कार्यक्रम तय था जिसे नगर परिषद अवगत थी लेकिन इसके बावजूद भी सड़कों पर गंदे नाली का बहाव तथा कचरा होना नप के कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर देता है. नप की लापरवाही इसमें साफ झलक रही है. वहीं भाजपा नेता प्रताप नारायण मंडल कहते नप का विशेष सफाई अभियान सिर्फ कागजी कोरम पूरा करता है जहां वो विशेष सफाई अभियान का दावा करती है.लेकिन उसकी बार-बार पोल खुलती नजर आती है. कहीं नप प्रशासन श्रद्धालुओं के खिलाफ तो नहीं कम कर रही है. वहीं महिला श्रद्धालुओं को नप के प्रति काफी नाराजगी देखी गयी कारण प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश में जल भर कर निकली थी. उनके पूजा अनुष्ठान में गंदा पानी व कचरा बाधा आ गया. वहीं कुछ महिलाएं कहती आज नवरात्र, विष्णु यज्ञ, कलश यात्रा एक साथ तीन-तीन कार्यक्रम हैं लेकिन नप प्रशासन इसके प्रति उदासीन बना रहा. इस मामले में पूछने पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमन कुमार ने कहा कि इस तरह की बात काफी दुर्भाग्य पूर्ण है. इससे संबंधित दोषी लोगों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें