पोशाक योजना की राशि लेकर फारबिसगंज से उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोसदाहा आ रहे थे प्रधानाध्यापक
अररिया: प्रखंड क्षेत्र के बढ़ेपारा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय नोनिया टोला के समीप शुक्रवार की दोपहर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय पोसदाहा उत्तर के प्रधानाध्यापक भूप देव दास व विद्यालय के सहायक शिक्षक अशोक मेहता पोशाक राशि योजना का एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ रुपये की निकासी पंजाब नेशनल बैंक शाखा फारबिसगंज से कर अपने हीरो होंडा स्पलेंडर बाइक से विद्यालय आ रहे थे. इसी क्रम में नोनिया टोला के समीप लाल रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर उनसे रुपये लूट लिया.
पीड़ित शिक्षक ने बताया दो बाइक सवार बैंक शाखा से ही उनका पीछा कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष के के झा व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व पीड़ितों का बयान दर्ज किया. थानाध्यक्ष श्री झा के अनुसार मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. देर शाम एसपी विजय कुमार वर्मा भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली व पीड़ित प्रधानाध्यापक से पूछ ताछ की.