19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म के बाद महिला की मौत

प्राथमिकी दर्ज, जेल भेजे गये गिरफ्तार अभियुक्त अररिया थाना के गरिया-चिकनी का मामला इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के दौरान महिला की हो गयी थी मौत अररिया : नगर थाना क्षेत्र के गरिया-चिकनी में गैंग रेप के बाद हुई महिला की हत्या के मामले में मृतका के पति ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त […]

प्राथमिकी दर्ज, जेल भेजे गये गिरफ्तार अभियुक्त

अररिया थाना के गरिया-चिकनी का मामला
इलाज के लिए भागलपुर ले जाने के दौरान महिला की हो गयी थी मौत
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के गरिया-चिकनी में गैंग रेप के बाद हुई महिला की हत्या के मामले में मृतका के पति ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में सूचक (पति) अशरफी विश्वास ने कहा है कि बीते सोमवार के दिन पत्नी फेकनी देवी के साथ अपने ननिया ससुराल कुसियारगांव जा रहे थे. जब मंजूर के खेत के सामने आये तो मो मुख्तार पिता मंसूर रामपुर कोदरकट्टी, मो शहाबुद्दीन पिता मंजूर गांव चिकनी दोनों आये और हमें धक्का मार कर गिरा दिया.
शहाबुद्दीन छाती पर चढ़ गया व खामोश रहने के लिए चाकू दिखाया.
इधर मो मोख्तार उनकी पत्नी फेकनी देवी को मक्का के खेत में ले गया. उसके साथ दुष्कर्म किया. वह जब आया तो मुझे कब्जे में ले लिया. इसके बाद शहाबुउद्दीन ने उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया. पत्नी दोनों को पहचान लेने की बात कही, तो दोनों मिल कर पेट व पीठ में छुरा मार दिया. बगल के खेत में पटवन कर रहे अफजर, शमीम, सिंटू के साथ मिल कर फेकनी को छिपाने का प्रयास करने लगा. शोर मचाने पर पुत्र रमेश कुमार विश्वास, दिलीप,
मुकेश व फेकन राय को आते देख सभी भाग गये. जब घायल हालत में जख्म पर पट्टी (गमछा से) बांध कर सदर अस्पताल लाया. इलाज के लिए भागलपुर जाने के दौरान रास्ते में पत्नी की मौत हो गयी. सूचक ने दावा किया है कि नामजद पांचों मो मुख्तार, शहाबुद्दीन, अफजर, शमीम, सिंटू ने साजिशन दुष्कर्म करने के बाद पत्नी की हत्या की नीयत से चाकू से वार किया, जिससे घायल फेकनी की मौत हो गयी. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 193/16 धारा 302, 201, 376 (डी) 34 भादवि के तहत अंकित किया गया है. अनुसंधानकर्ता पुअनि संजय कुमार राम ने कहा अनुसंधान कार्य शुरू है. गिरफ्तार अफजर, शमीम व सिंटू को बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें