10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम गार्ड के शव का दोबारा नहीं हुआ पोस्टमार्टम

होम गार्ड के शव का दोबारा नहीं हुआ पोस्टमार्टम प्रतिनिधि किशनगंजपड़ोसी देश नेपाल के भद्रपुर में संदेहास्पद स्थिति में मृत पाये गये होम गार्ड जवान हवलदार सिंह के शव को नेपाल पुलिस की ओर से मंगलवार को परिजनों के हवाले कर दिया गया.वहीं मृतक के शव को उसके पैतृक गांव कोठीबस्ती गाछपाड़ा पहुंचते ही परिजनों […]

होम गार्ड के शव का दोबारा नहीं हुआ पोस्टमार्टम प्रतिनिधि किशनगंजपड़ोसी देश नेपाल के भद्रपुर में संदेहास्पद स्थिति में मृत पाये गये होम गार्ड जवान हवलदार सिंह के शव को नेपाल पुलिस की ओर से मंगलवार को परिजनों के हवाले कर दिया गया.वहीं मृतक के शव को उसके पैतृक गांव कोठीबस्ती गाछपाड़ा पहुंचते ही परिजनों के कारूणिक क्रंदन से पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया.स्थानीय लोग घटना को लेकर तरह तरह के कयास लगाने लगे. वहीं मृतक के परिजनों की ओर से हत्या की आशंका व्यक्त किये जाने तथा नेपाल पुलिस की ओर से किये गये पोस्टमार्टम पर एतराज जताये जाने के बाद बुधवार को स्थानीय पुलिस एक बार फिर से हवलदार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी. परंतु शव के सदर अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल प्रबंधक ने दोबारा पोस्टमार्टम करने से अपने हाथ खड़े कर दिये. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि जिलाधिकारी या फिर जूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद ही शव का दोबारा अंत: परीक्षण करना संभव होगा.परंतु सदर अस्पताल में फारेंसिक एक्सपर्ट, फारेंसिक लैब आदि की सुविधा उपलब्ध न रहने के कारण शव को पोस्टमार्टम हेतु भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया जायेगा. इस दौरान मृतक के शव के साथ पहुंचे परिजन शव से निकलने वाली बदबू से परेशान हो उठे और दोबारा पोस्टमार्टम की जटिलताओं को देखते हुए मृतक हवलदार सिंह के शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही वापस लेकर चले गये और उनकी अंतिम क्रिया कर दी. नतीजतन हलवदार सिंह के मौत से संबंधित कई अनसुलझे पहलू भी उनके चिता के साथ ही जल कर भस्म हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें