Advertisement
भूमि विवाद में मारपीट, इलाज के दौरान वृद्ध की मौत
भरगामा : थाना क्षेत्र के आदिरामपुर पंचायत के बुरजा मुसहरी टोला में आंगन में टाटी लगाने को लेकर हुए मारपीट की घटना में घायल एक अधेड़ व्यक्ति बीनू ऋषिदेव की मौत इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गयी. मारपीट की घटना गुरुवार को घटित हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि बुरजा मुसहरी टोला […]
भरगामा : थाना क्षेत्र के आदिरामपुर पंचायत के बुरजा मुसहरी टोला में आंगन में टाटी लगाने को लेकर हुए मारपीट की घटना में घायल एक अधेड़ व्यक्ति बीनू ऋषिदेव की मौत इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गयी.
मारपीट की घटना गुरुवार को घटित हुई थी.
ग्रामीणों ने बताया कि बुरजा मुसहरी टोला निवासी बीनू ऋषिदेव और उसके पड़ोसी कृत्यानंद ऋषिदेव व उसके भाई तीर्थानंद ऋषिदेव के बीच आंगन में टाटी लगाने को लेकर बुधवार को ही विवाद हुआ था. बुधवार के दिन बीनू अपने आंगन में टाटी लगा रहा था. परंतु पड़ोसियों ने उन्हें लगाने नहीं दिया.
उस समय दोनों के बीच काफी ताना-तानी भी हुई थी. लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ था. ग्रामीण स्तर पर मामले को सलटाने की बात भी चल ही रही थी कि गुरुवार को पुन: दोनों के बीच मारपीट की घटना घटित हो गयी. मृतक की पुतोहू निर्मला देवी ने बताया कि गुरुवार को उनके ससुर बीनू ऋषिदेव दिन के लगभग एक बजे अपने दरवाजे पर खाना खा रहे थे.
इसी बीच पड़ोसी तीर्थानंद ऋषिदेव उसके भाई कृत्यानंद ऋषिदेव और उसके बाल बच्चे मेरे दरवाजे पर आये मेरे ससुर के सिर पर लाठी से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बचाने के लिए स्वयं वे व उनकी सास पहुंची तो उसे भी विरोधियों ने मार पीट किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement