7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के टुकड़े को ले बेटी की इज्जत लगायी दावं पर

अररिया : महज कुछ डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर एक पिता ने अपनी बेटी की इज्जत को दावं पर लगा दिया है. जबकि बेटी ने दुष्कर्म की बात से इनकार कर दिया है. उसने वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने दुष्कर्म की बात को सिरे से खारिज कर दिया, तो बाप बेटी को थाना में […]

अररिया : महज कुछ डिसमिल जमीन के विवाद को लेकर एक पिता ने अपनी बेटी की इज्जत को दावं पर लगा दिया है. जबकि बेटी ने दुष्कर्म की बात से इनकार कर दिया है. उसने वरीय पुलिस पदाधिकारी के सामने दुष्कर्म की बात को सिरे से खारिज कर दिया, तो बाप बेटी को थाना में छोड़ कर चला गया. धमकी भी दी कि केस दर्ज नहीं हुआ व लड़की की मेडिकल जांच नहीं करायी गयी, तो सल्फास खा कर आत्महत्या कर लेंगे. मामले में महिला थाना पुलिस असमंजस में है.

बुधवार को रानीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की लड़की रानीगंज थाना पुलिस महिला थाना आयी. उसके पास हस्ताक्षर युक्त आवेदन था. इसमें पिता के साथ जिस व्यक्ति का भूमि-विवाद चल रहा है उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया था. लेकिन लड़की ने अपने बयान में महिला थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि नामजद ने उसके साथ दुष्कर्म नहीं किया है. गांव से साइकिल लेकर ट्यूशन पढ़ने अररिया के शिवपुरी आ रही थी. इसी दौरान कथित नामजद ने रोक कर सिर्फ इतना कहा कि बाप से कहो, मुकदमा उठा ले. वरना तुम्हारा रेप कर देंगे.

रेप केस नहीं करोगी, तो सल्फास खाकर कर लेंगे आत्महत्या: इधर घटना के बाद जमीन पाने की आतुरता में पिता ने घर में बेटी कहा कि अगर रेप केस नहीं करोगी, तो सल्फास खाकर आत्महत्या कर लेंगे. लड़की ने अपनी मां व छोटे भाई की जिंदगी को देख दबाव में हस्ताक्षर कहने की बात कही. लड़की की शादी की तिथि भी तय हो चुकी है. सभ्य समाज में रिश्ते को कलंकित करते पिता व पुत्री के बीच के द्वंद में महिला थाना पुलिस असमंजस की स्थिति में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें