13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफत. गरमी का मौसम आते ही बढ़ी परेशानी

एक माह के दौरान 11 जगहों पर लगी आग मौसम के बदलते ही जिले में अगलगी की समस्या काफी गंभीर होती जा रही है. महज एक माह के अंदर जिले के अलग-अलग करीब 11 जगहों पर अगलगी की घटना हुई. इससे जिलावासियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. विशेषज्ञों की मानें तो आग से […]

एक माह के दौरान 11 जगहों पर लगी आग

मौसम के बदलते ही जिले में अगलगी की समस्या काफी गंभीर होती जा रही है. महज एक माह के अंदर जिले के अलग-अलग करीब 11 जगहों पर अगलगी की घटना हुई. इससे जिलावासियों को करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है. विशेषज्ञों की मानें तो आग से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है. इसके साथ ही सही समय पर विभाग को घटना की जानकारी उपलब्ध करा अगलगी से होने वाले नुकसान को काफी कम किया जा सकता है.
अररिया : मौसम बदलते ही जिले में अगलगी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. प्रशासन द्वारा अगलगी की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता संबंधी तमाम कार्यक्रम आयोजित होने के बाद भी जिले में अगलगी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. गरमी की शुरुआत होते ही एक माह के अंदर जिला अग्निशमन विभाग के क्षेत्राधीन अगलगी की 11 घटनाएं घटित हुई है. उक्त सभी जगहों पर दमकल कर्मियों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसके अलावा भी कुछ जगहों पर अगलगी की घटनाएं घटित हुई, जिसकी सूचना विभाग को नहीं मिल सकी. बताया जाता है कि दूर दराज के ग्रामीण इलाके के लोगों के पास फायर स्टेशन के टेलीफोन-मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं रहती है .
इसके कारण अगलगी की सूचना विभाग को नहीं दी जा सकी. जानकारी अनुसार चार फरवरी से अब तक अररिया अग्नि शमन सेवा क्षेत्राधीन 11 जगहों पर आग लगी, जहां सूचना पर अग्नि शमन दस्ता के जवानों ने दमकल के सहारे आग पर काबू पाया. इन घटनाओं में करोड़ों की संपत्ति का नुकसान जिलावासियों को उठाना पड़ा है.
अगलगी की घटना व नुकसान
चार फरवरी: हड़िया जंगल में लगी आग, एक लाख का नुकसान
पांच फरवरी: जोकीहाट के गिरदा में लगी आग, दो परिवार के चार घर जले, एक लाख की क्षति
नौ फरवरी: कुसियारगांव जंगल में लगी आग, दो लाख की क्षति
11 फरवरी: शहर के होटल प्रिया में लगी आग, दो हजार की क्षति, गैस सिलिंडर बरबाद
13 फरवरी: रानीगंज की वृक्ष वाटिका में लगी आग
17 फरवरी: जोकीहाट के गोगरा में लगी आग, छह परिवार हुआ क्षत विहीन, 10 लाख की क्षति
21 फरवरी: आजम नगर (कुसियारगांव जंगल में लगी आग)
27 फरवरी: हल्दिया में गैस सिलिंडर से लगी आग, 15 हजार का नुकसान, एक व्यक्ति झुलसा
एक मार्च: झमटा में लगी आग, पांच लोगों के घर, मवेशी जले, 50 हजार की क्षति
तीन मार्च: सूर्या मेन्यूफेक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड में लगी आग, अगलगी में तीन करोड़ का नुकसान की आशंका
आठ मार्च: प्रखंड क्षेत्र के फरासुत में लगी आग, तीन दर्जन से अधिक घर जले, लाखों का नुकसान
अगलगी हो तो दें सूचना
कहीं भी आग लग जाये, तो बिना देरी किये इन नंबरों पर दें सूचना, अग्नि शमन विभाग भेजेगा दमकल
06453-224745 व 101 (अररिया)
9801472725, गुरु हांसदा, अग्नि शमन कर्मी (फारबिसगंज )
अगलगी से बचाव के लिए बरतें सावधानी
तेज हवा चलने पर घर के बाहर खुले में चूल्हा नहीं जलाये.
चूल्हा के पास हमेशा पानी रखे.
उपयोग नहीं होने पर गैस सिलिंडर में लगा रेगुलेटर बंद कर दें.
आग लगने के बाद शार्ट-सर्किट से बचने के लिए मेन स्विच ऑफ कर दें.
तेज हवा चलने पर सावधानी रखें.
अगलगी की सूचना तुरंत अग्नि शमन विभाग को दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें