अररिया : पंचायत चुनाव से जुड़े लोगों की सभी छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा प्रखंड परिसर में सहायता केंद्र की स्थापना की गयी है. सहायता केंद्र मतदाता सूची, नामांकन व चुनाव को महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को उपलब्ध करायेगी. लोगों की मदद के लिए सहायता केंद्र में प्रखंड के तीस पंचायत के मतदाता सूची, पंचायत चुनाव 2016 की पूरी नियमावली उपलब्ध कराया गया है,
ताकि नाम निर्देशन से लेकर चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रखंड के लोगों तक पहुंचाया जा सके. मनरेगा पीओ देवेश कुमार कुमार सहायता केंद्र का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा संजय कुमार पंडित, रिजवान आलम, विजयानंद, विरेश कुमार, अजीत कुमार, नूतन कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुनीता कुमारी, कुमार गौरव व मो साकिब को सहायता केंद्र में प्रतिनियुक्त किया गया है.
बीडीओ को दिया गया निर्देश
कुर्साकांटा. पंचायत चुनाव को लेकर नोडल पदाधिकारी डॉ कारी प्रसाद महतो द्वारा बीडीओ वीणा कुमारी को दिशा-निर्देश दिये हैं. बीडीओ वीणा कुमारी ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आगामी दो मार्च से नौ मार्च तक चलने वाले नामांकन के लिए प्रखंड मुख्यालय में तीन काउंटर बनाये गये हैं.
मुखिया व सरपंच पद के लिए प्रखंड कार्यालय के सामने पंचायत समिति सदस्य के लिए , मनरेगा भवन में वहीं वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी पंच के लिए सभाभवन में काउंटर बनाया गया है. मुखिया व सरपंच पद के नामांकन के लिए सहायक निर्वाचक पदाधिकारी प्रखंड सहायक पदाधिकारी नीरज कुमार, पंचायत समिति के लिए प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक आनंद बिहारी चौहान, वार्ड सदस्य के लिए बीएओ विभूति भूषण ठाकुर व ग्राम कचहरी पंच के लिए विवेकानंद, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कृषि विभाग को प्रतिनियुक्त किया गया है.