Advertisement
महिलाओं को हक दिलाना सरकार की प्राथमिकता
जानकारी : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से महिला सशक्तीकरण सबसे अहम पहलू है. महिलाओं को वाजिब सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. महिला व बाल कल्याण मामलों की समीक्षा के क्रम में मुख्यालय पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा […]
जानकारी : राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा ने कहा
अररिया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में से महिला सशक्तीकरण सबसे अहम पहलू है. महिलाओं को वाजिब सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. महिला व बाल कल्याण मामलों की समीक्षा के क्रम में मुख्यालय पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा अंजुम आरा ने मंगलवार को डाक बंगला में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि एक अप्रैल से राज्य भर में लागू होने वाला पूर्ण शराब बंदी सरकार के दूरदर्शी सोच व महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है. शराब बंदी को सफल बनाने में महिलाओं का रोल अहम होगा. अध्यक्षा ने शराब बंदी के पक्ष में महिलाओं को दृढ़ता से खड़े होने की अपील की.
महिलाओं से व्यक्तिगत रूप से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को अहम रोल निभाना होगा. पिछले दिनों विवादों में रहे बालिका गृह का निरीक्षण कर लौटी आयोग की अध्यक्ष ने बालिका गृह की व्यवस्था पर संतोष जताया.
उन्होंने कहा कि बहुत सी बच्चियां अपने घर वापस लौटना चाहती हैं. बच्चियां अपने गांव मुहल्ले का नाम जानती हैं. वहां के स्थानीय पदाधिकारियों से संपर्क कर बच्चियों को वापस उनके घर भेजने की प्रक्रिया को तेज करने का आदेश उन्होंने अधिकारियों को दिया है. मौके पर युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह सेतु, महिला विकास निगम के डीपीएम धर्मेंद्र कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement