27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

¹देश के विकास में विज्ञान की भूमिका अहम

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के कुल 78 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग चयनित एक-एक बच्चे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लेंगे भाग अररिया : जिला स्तरीय विज्ञान दिवस 2016 का आयोजन सोमवार को उच्च विद्यालय अररिया में किया गया. विज्ञान दिवस 2016 का आयोजन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित किया गया. इस मौके पर डीपीओ स्थापना […]

कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के कुल 78 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

चयनित एक-एक बच्चे प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लेंगे भाग
अररिया : जिला स्तरीय विज्ञान दिवस 2016 का आयोजन सोमवार को उच्च विद्यालय अररिया में किया गया. विज्ञान दिवस 2016 का आयोजन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान द्वारा आयोजित किया गया. इस मौके पर डीपीओ स्थापना मनोज कुमार, डीपीओ आरएमएसए गोपी कांत मिश्रा, डीपीओ लेखा योजना डॉ आरिफ हुसैन, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नवकांत झा, सचिव असरारूल हसन तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के अब्दुल कुद्दुस उपस्थित थे. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न उच्च विद्यालय के कुल 78 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.
डीपीओ स्थापना श्री कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माध्यमिक स्तरीय शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों के लिए यह कार्यक्रम है. उन्होंने कहा देश के विकास में विज्ञान का अहम भूमिका है. विज्ञान सीखने और समझने का विषय है. यह युग विज्ञान का ही है.
सरकार छात्र-छात्राओं को विज्ञान विषय में रुचि बढ़ाने को लेकर कई उपाय कर रही है. आरएमएसए के सहायक साधन सेवी राजीव रंजन ने जानकारी दी कि जिलास्तरीय विज्ञान दिवस में आयोजित होने वाली निबंध, क्विज प्रतियोगिता में सफल एक-एक छात्र आगामी 28 फरवरी को पटना में आयोजित होने वाली विज्ञान दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे
. वहीं भाषण प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागी आगामी 19 फरवरी को पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे. प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम में सफल अभ्यर्थी ही पटना में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे.
कार्यक्रम को डीपीओ आरएमएसए गोपीकांत मिश्र, डीपीओ लेखा योजना डॉ आरिफ हुसैन, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष व सचिव प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने भी बच्चों को संबोधित किया. कार्यक्रम के निबंध प्रतियोगिता में 67, क्विज में आठ तथा भाषण प्रतियोगिता में तीन छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इनमें एक-एक छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा. उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किये जाने के बाद सफल प्रतिभागी का नाम दो-तीन दिन में प्रकाशित किये जाने की जानकारी दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें