नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी गांव की घटना
चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान घटी घटना
दोनों घायलों को पूर्णिया किया रेफर
अररिया : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दियारी गांव में सोमवार को खाना बनाने के दौरान एक महिला गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे बचाने के लिए गया पति भी गंभीर रूप से झुलस गया.
दोनों को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देख बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार विनीता देवी अपने घर में चूल्हा पर खाना बनाने के दौरान चूल्हा से उठी आग महिला की साड़ी में आग लग गयी. इसे देख पति विनोद ठाकुर उसे बचाने के लिए पहुंचा. इसी क्रम में वह भी आग की चपेट में आ कर झुलस गया.