14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी पर कार्रवाई

राइस मिलों को मिला प्रदर्शन सुधारने का निर्देश अररिया: सोमवार को हुई जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि सरकारी अनाज की आपूर्ति में अनियमितता बरतने व अनाज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अपनायेगा़ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ बैठक […]

राइस मिलों को मिला प्रदर्शन सुधारने का निर्देश

अररिया: सोमवार को हुई जिला आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक के दौरान जिलाधिकारी अजय चौधरी ने स्पष्ट कर दिया कि सरकारी अनाज की आपूर्ति में अनियमितता बरतने व अनाज की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ प्रशासन सख्त रवैया अपनायेगा़ ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़

बैठक की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी बुद्घ प्रकाश ने बताया कि डीएम ने अनाज उठाव व वितरण के साथ एमडीएम, पीडीएस कंप्यूटरीकरण आदि की भी समीक्षा की़ बताया गया कि बैठक में डीएम ने विद्यालयों में बने किचन के समुचित रख रखाव सुनिश्चित करने का निर्देश एमडीएम पदाधिकारी रविंद्र राम को दिया़ वहीं धान अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में उन्होंने राइस मिलों को प्रदर्शन सुधारने का निर्देश दिया. डीएम ने एसएफसी के जिला प्रबंधक विनय कुमार पांडे को निर्देश दिया कि चावल मिलों को समय पर आपूर्ति करने के लिए आवश्यक निर्देश दें. कोशिश हो उनका प्रदर्शन सुधरे. ऐसा नहीं होने पर उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है़ बताया गया कि पिछले दिनों कुआड़ी में हुई केरोसिन के कालाबाजारी पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसा फिर से नहीं होना चाहिए़ अगर दुबारा गड़बड़ी का मामला पकड़ में आया, तो प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर भी कार्रवाई होगी़ डीएम ने अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति, वार्ड व पंचायत स्तर पर निगरानी समितियों की बैठक ससमय करने की हिदायत की़ बताया गया कि छह लाख 65 हजार 273 कार्डधारकों के बजाय केवल छह लाख 64 हजार 71 कार्डधारकों की संख्या के कंप्यूटर इंट्री के बाबत डीएम ने संबंधित एमओ से कार्डधारकों की संख्या का शपथ पत्र लेने का निर्देश दिया़ बैठक में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सहायक गोदाम प्रबंधक व जिला सहकारिता पदाधिकारी भी मौजूद थ़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें