पूर्व विधायक मृतक के परिजनों को दी सांत्वनाफोटो 5 केएसएन 15पीडि़त के घर पहुंचे पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजबीते सप्ताह मंगलवार की रात्रि बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर शमेशर हाट समीप 25 वर्षीय युवक असीत सिन्हा की हुई दर्दनाक मौत पर पूर्व भाजपा विधायक अवध बिहारी मंगलवार को पीडि़त परिवार जनों से मिलने समेशर बाबू बस्ती पहुंचे. मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिजनों खास कर घटना से बेसहारा हो चुके मां बाप को ढांढस बंधाया. मौके पर परिजनों से घटना की जानकारी लेने के पश्चात पूर्व विधायक श्री सिंह ने पुलिस प्रशासन से गंभीर प्रकरण पर ठोस छानबीन करने की उम्मीद जताये एवं कहा कि घटना के वक्त हेलमेट पहने रहने के बावजूद भी मृत युवक के चेहरे व नाक पर लगे गहरे के निशान से प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गयी है. जबकि घटना के बाद भी युवक के सिर में लगे हेलमेट पर कहीं खरोंच तक के भी निशान नहीं पाये गये. पूर्व विधायक श्री सिंह के अनुसार आये दिन किशनगंज सरीखे शांत समझने वाला जिला में भी अब हत्या, अपहरण व बलात्कार जैसी अप्रिय घटनाएं घट रही है जो पुलिस प्रशासन के चुनौती है. मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष नवीन झा, वरिष्ठ भाजपाई अतुल सिन्हा व राम कुमार गणेश भी साथ थे.
BREAKING NEWS
पूर्व विधायक मृतक के परिजनों को दी सांत्वना
पूर्व विधायक मृतक के परिजनों को दी सांत्वनाफोटो 5 केएसएन 15पीडि़त के घर पहुंचे पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजबीते सप्ताह मंगलवार की रात्रि बहादुरगंज दिघलबैंक मुख्य मार्ग पर शमेशर हाट समीप 25 वर्षीय युवक असीत सिन्हा की हुई दर्दनाक मौत पर पूर्व भाजपा विधायक अवध बिहारी मंगलवार को पीडि़त परिवार जनों से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement