7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरीगद्दी कलवर्ट ध्वस्त, राहगीर परेशान

चोरीगद्दी कलवर्ट ध्वस्त, राहगीर परेशान फोटो 23 केएसएन 8क्षतिग्रस्त कलवर्ट प्रतिनिधि, छत्तरगाछदो पंचायतों के दर्जनों गांव के लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली लगभग चार किमी कच्ची सड़क वर्षों से गड्ढानुमा बना हुआ है. यही नहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरीगद्दी के समीप सड़क पर बना कलवर्ट ध्वस्त हो जाने से लोगों को आवागमन में […]

चोरीगद्दी कलवर्ट ध्वस्त, राहगीर परेशान फोटो 23 केएसएन 8क्षतिग्रस्त कलवर्ट प्रतिनिधि, छत्तरगाछदो पंचायतों के दर्जनों गांव के लोगों को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली लगभग चार किमी कच्ची सड़क वर्षों से गड्ढानुमा बना हुआ है. यही नहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरीगद्दी के समीप सड़क पर बना कलवर्ट ध्वस्त हो जाने से लोगों को आवागमन में प्रत्येक दिन परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुढ़नई पंचायत स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क गलगलिया पुल के गलगलिया पुल शेरशाहदवादी टोला, छमटिया मुस्लिम टोला, चोरागद्दी हरिजन टोला, मुस्लिम टोला तथा खाड़ी बस्ती पासवान टोला, मुस्लिम टोला होते हुए चिचुआबाड़ी रायपुर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को जोड़ती है. ज्ञात हो कि यह सड़क बुढ़नई तथा सारोगोड़ा पंचायत सहित भोटाथाना पंचायत के सीमा को जोड़ती है. ग्रामीण मो कफलुद्दीन, मो साबिर, सरपंच अल्हाज डा मो सफीतुल्लाह, वार्ड सदस्य मो शाकिर, मो तफीजुल आदि ने बताया कि सड़क में पीछे वर्ष 2011 में मनरेगा योजना से जिला परिषद मद से मिट्टी भराई तथा कलवर्ट निर्माण कार्य किया गया था. परंतु कलवर्ट निर्माण के दौरान अभिकर्ता द्वारा गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किये जाने से पांच वर्ष के अंदर कलवर्ट ध्वस्त हो गया है. जिससे यातायात प्रभावित हो गया है. किसान मो सफीरउद्दीन, साकिर, मो मंजर, मदन हरिजन, मास्टर आदि ने बताया कि सुखाड़ में तो हम लोग किसी तरह मुख्य सड़क तक पहुंच जाते है. लेकिन बरसात के मौसम में सड़क पर चलना दूभर हो जाती है. खेती से उपजाये फसल को बाजार तक नहीं ले जा पाते हैं, जिससे फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिलता है. यही नहीं बरसात में गांव के बच्चे विद्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं. चुनाव के समय नेता गांव में आकर नये-नये दावे कर हमारा वोट ले लेते हैं. लेकिन चुनाव जीतने के बाद फिर दोबारा गांव का रूख भी नहीं करते हैं. सुगम यातायात विकास की एक अहम कड़ी है. परंतु इतनी महत्वपूर्ण सड़क की आज हमारे नेता अनदेखी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें