अररिया : मदरसा इमदादुल उलूम डुबा के एक सहायक शिक्षक द्वारा प्रधान मौलवी का फर्जी हस्ताक्षर कर वस्तानिया का फार्म मदरसा बोर्ड में जमा किये जाने का एक मामला सामने आया है. इस संबंध में प्रधान मौलवी लाइक अहमद ने डीइओ को आवेदन देकर सहायक शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
आवेदन में मदरसा के प्रधान ने बताया कि सहायक शिक्षक सैयद अलि ने छात्रों से उगाही कर वस्तानिया के आवेदन व बैंक ड्राफ्ट में फर्जी हस्ताक्षर कर मदरसा बोर्ड में जमा कराया है. उन्होंने यह भी बताया कि वस्तानिया परीक्षा शुल्क मात्र तीन सौ रुपये है, पर सहायक शिक्षक ने प्रति छात्र नौ सौ से एक हजार रुपये तक की वसूली की है.
64 बच्चों का आवेदन उन्होंने बोर्ड कार्यालय में जमा कराया है. वहीं फोकानिया व मौलवी के पांच सौ छात्रों से भी अवैध वसूली कर फार्म भरवाया है. प्रधान मौलवी ने आशंका जतायी है कि जब अभी बच्चों से अवैध उगाही करने के लिए मेरे हस्ताक्षर का प्रयोग किया गया है,
तो बाद में भी फर्जी हस्ताक्षर कर योजना मद की राशि की निकासी की जा सकती है. इस मामले की जांच डीइओ से अपने स्तर से करने का अनुरोध किया गया है.