अररिया : जिला स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के संचालन में आवंटित बजट को खर्च करने में की नाकाम साबित हो रहा है. शनिवार को स्थानीय पीएचसी में आयोजित स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में विभाग द्वारा पेश किये गये आंकड़ों से जो तथ्य समाने आये उनके मुताबिक कई योजनाओं के लिए राज्य द्वारा आवंटित बजट का 60 प्रतिशत हिस्से के उपयोग में भी विभाग असफल रहा है.
समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता कर रहे आरडीडी पूर्णिया डॉ जगदीश सिंह ने जिले के स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार सहित योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कई जरूरी दिशा निर्देश दिये. आवंटित राशि के उपयोग नहीं हो पाने के पीछे विभागीय तर्क के मुताबिक जिले में प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों का घोर अभाव है. साथ ही विभाग द्वारा सृजित अधिकांश पद रिक्त पड़े हैं. इससे योजनाओं के क्रियान्वयन की गति प्रभावित होने की स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बतायी.
इस पर खाली पदों की सूची सहित अन्य कमियों की जानकारी विभाग सहित राज्य स्वास्थ्य विभाग को अविलंब उपलब्ध कराने का निर्देश आरडीडी ने दिया. बैठक में पाया गया कि स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रखंडवार आवंटित राशि का महज 45 प्रतिशत ही खर्च हो पाया है. इस मद में राज्य द्वारा आवंटित 2636.99 लाख रुपये में से 1140.33 लाख रुपये ही अब तक खर्च हो पाये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में संस्थागत प्रसव के मामले में स्थिति थोड़ी बेहतर पायी गयी. राज्य द्वारा आवंटित 592.32 लाख रुपये का 72 प्रतिशत कुल 425.10 लाख रुपये खर्च किये जाने की बात बैठक में बतायी गयी.