अररिया : भवन निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर वरीय अधिकारियों की आंख में धूल झोंकने के प्रयास का खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ जब सदर एसडीओ ने समाहरणालय परिसर में बन रहे अनुमंडल कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने पाया कि उस समय लाये गये ट्रैक्टरों पर लोड किये हुए ईंट ही घटिया नहीं थे बल्कि कार्यस्थल पर मौजूद कमोबेश सभी ईंट एक के बजाय दो नंबर के ही थे.
निरीक्षण के क्रम में ये भी सामने आया कि फ्लोर बनाने में भी इसी तरह की ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा था. सूचना दिये जाने पर कार्यस्थल पर पहुंचे भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने भी माना कि दो नंबर ईंट ही मौजूद हैं. गौर तलब है कि समाहरणालय परिसर में संयुक्त अनुमंडल कार्यालय का भवन बन रहा है. अधिकारियों ने बताया कि इसे जी प्लस फोर बनना था. पर फिलहाल तीन मंजिला इमारत ही बनायी जा रही है. सदर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि सूचना दिये जाने पर भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आरके सिंह के अलावा सहायक अभियंता पहुंचे.
वहीं कार्य स्थल पर एसडीओ के साथ निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने भी माना दो नंबर ईंट इस्तेमाल होने का शक वाजिब था. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने नाराजगी जताते हुए वहां मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों को तत्काल सभी ईंट वापस करने के अलावा इन ईंटों से बनी दीवारों को तोड़ कर फिर से बनाने का निर्देश दिया. साथ ही जमीन बनाने के लिए डाली गयी ईंटों को भी उखाड़ कर सही ईंट लगवाने की हिदायत की.
उन्होंने एसडीओ को आश्वस्त किया कि वे गुणवत्ता पर लगातार नजर बनाये रखेंगे. किसी को भी मनमानी की इजाजत नहीं दी जायेगी. हालांकि अधिकारियों ने डीडीसी आवास के बराबर में बन रहे अधिकारियों के आवास निर्माण का भी निरीक्षण किया पर वहां कोई शिकायत नहीं मिली. कमोबेश काम ठीक ठाक होता पाया गया. दूसरी तरफ एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि वे अपना निरीक्षण प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी को सौंप देंगे.