33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, गैलनों में भरकर पेट्रोलियम पदार्थ ले जाने की होड़

पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, गैलनों में भरकर पेट्रोलियम पदार्थ ले जाने की होड़ फोटो 4 केएसएन 1,2,3पिकअप वेन पर पेट्रोलिय पदार्थ लोड करती महिलाएं, बस के अंदर रखा पेट्रोल व डीजल के गैलन व पंपों पर लगी कतार प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)गत रविवार को नेपाल सीमा पार करने के बाद एसएसबी जवानों को बंधक बनाने की […]

पेट्रोल पंप पर लगी भीड़, गैलनों में भरकर पेट्रोलियम पदार्थ ले जाने की होड़ फोटो 4 केएसएन 1,2,3पिकअप वेन पर पेट्रोलिय पदार्थ लोड करती महिलाएं, बस के अंदर रखा पेट्रोल व डीजल के गैलन व पंपों पर लगी कतार प्रतिनिधि ठाकुरगंज(किशनगंज)गत रविवार को नेपाल सीमा पार करने के बाद एसएसबी जवानों को बंधक बनाने की घटना के बाद सीमा क्षेत्र में फैला तनाव अब कम होने लगा है. सीमा पर स्थिति सामान्य होने के बाद जहां नेपाली नागरिक बड़ी संख्या में भारतीय बाजारों में आकर रोजमर्रा की सामानों की खरीद फरोख्त कर रहे है.पेट्रोल पंपों पर लगी भीड़ वहीं अब भी पेट्रोल पंपों पर तेल नेपाल पहुंचाने वालों की भारी भीड़ लगी हुई है. नक्सलबाड़ी से लेकर सालगुड़ी तक के बीच मौजूद आधा दर्जन पेट्रोल पंपों पर प्रतिदिन दो से तीन दर्जन टेंक लॉरी तेल खाली हो रही है. जो शत प्रतिशत सीमा पार भेजा जा रहा है. भारतीय प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद सीमा पर तेल की तस्करी नहीं रूक रही. अब तक पुरूषों द्वारा साइकिल, मोटरसाइकिल में हो र ही तेल की तस्करी में अब महिलाएं भी शामिल हो गयी है. शुक्रवार को गलगलिया चक्करमारी में मौजूद पंप से गैलनों में भर कर सीमा पार ले जाती दिखी. चक्करमारी से देवीगंज(नेपाल सीमा) के बीच चलने वाली बसों में केवल तेल भरे गैलन ही नजर आ रहे है. बसों में भर कर ले जाये जा रहे ये तेल भरे गैलन कभी भी बड़ी घटना का कारण बन सकते है. परंतु न प्रशासन को इससे कोई सरोकार है न बस मालिकों को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें