सरपंचों को मिली न्याय की पगड़ी फोटो:4-न्याय की पगड़ी पहने प्रखंड के सरपंच प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड के सभी 13 सरपंचों को बीडीओ वीणा कुमारी ने न्याय की पगड़ी पहनायी. मौके पर सीओ वीरेंद्र सिंह व अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे. बीडीओ वीणा कुमारी ने सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय की पगड़ी दिये जाने में हुई देरी पर उन्हें खेद है. पगड़ी सम्मान का प्रतीक है. बीडीओ वीणा कुमारी ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर न्याय के लिए व छोटे-छोटे वादों को सुलझाने में सरपंचों की अहम भूमिका होती है. गांव में वे न्याय की प्रतिमूर्ति हैं, इसलिए उन्हें इस पगड़ी की लाज रखनी होगी. बिना पक्षपात के लोगों को न्याय देना होगा. वहीं सीओ वीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक शनिवार को थाना में भू-विवाद को लेकर अदालत लगाया जाता है. विवादों को इस अदालत के जरिये सुलह करने की बात कही. मौके पर सीओ ने 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी. मौके पर न्याय की पगड़ी में पहुंसी सरपंच सह सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव मो शमसुल, सौरगांव के टोटाई दास, रहटमीना की लीला देवी, लक्ष्मीपुर के सुनील कुमार यादव, कमलदाहा की रूबी खातून, डुमरिया की शनिचरी देवी, सिकटिया की ललिता देवी, शंकरपुर के बालकृष्ण सादा, जागीर परासी के रामानंद साह, कुर्साकांटा की सरस्वती देवी मौजूद थीं. वहीं कुआड़ी के सरपंच सियाराम यादव व लैलोखर की सरपंच रूकैया खातून इस दौरान उपस्थित नहीं हो पाये.
BREAKING NEWS
सरपंचों को मिली न्याय की पगड़ी
सरपंचों को मिली न्याय की पगड़ी फोटो:4-न्याय की पगड़ी पहने प्रखंड के सरपंच प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में प्रखंड के सभी 13 सरपंचों को बीडीओ वीणा कुमारी ने न्याय की पगड़ी पहनायी. मौके पर सीओ वीरेंद्र सिंह व अन्य प्रखंड कर्मी मौजूद थे. बीडीओ वीणा कुमारी ने सरपंचों को संबोधित करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement