13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से बंद है मध्याह्न भोजन, राशि निकासी का किया प्रयास

दो माह से बंद है मध्याह्न भोजन, राशि निकासी का किया प्रयास नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जिमराही में अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पासवान द्वारा छात्रों की फर्जी उपस्थिति बना कर राशि उठाव के लिए सचिव अनिता देवी से सादा चेक पर हस्ताक्षर कर राशि निकासी कराने […]

दो माह से बंद है मध्याह्न भोजन, राशि निकासी का किया प्रयास

नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जिमराही में अक्तूबर से मध्याह्न भोजन बंद है, जबकि प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पासवान द्वारा छात्रों की फर्जी उपस्थिति बना कर राशि उठाव के लिए सचिव अनिता देवी से सादा चेक पर हस्ताक्षर कर राशि निकासी कराने का प्रयास किया गया.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण वीरेंद्र यादव ने बीइओ नरपतगंज को आवेदन देकर मामले से अवगत कराया. इसमें पता चला कि प्रधानाध्यापक जय प्रकाश पासवान द्वारा अक्तूबर व नवंबर माह में मध्याह्न भोजन बंद रखा गया, लेकिन मध्याह्न भोजन की राशि की निकासी का प्रयास किया गया.

आवेदन कर्ता ने जांच कर दोषी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. इस मामले में बीइओ ने बताया कि प्रधान शिक्षक ने सचिव से खाली चेक में हस्ताक्षर कराया था.उस चेक को जब्त कर लिया गया है. जांच कर प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें