19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए बनाये गये तीन केंद्र

17 नवंबर को आयोजित परीक्षा में 1504 परीक्षार्थी होंगे शामिल अररिया: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2014 आगामी 17 नवंबर को जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. मुख्यालय के उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय अररिया व आजाद एकादमी अररिया इसके लिए केंद्र निर्धारित किये […]

17 नवंबर को आयोजित परीक्षा में 1504 परीक्षार्थी होंगे शामिल

अररिया: राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा व राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2014 आगामी 17 नवंबर को जिला मुख्यालय के तीन केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. मुख्यालय के उच्च विद्यालय अररिया, बालिका उच्च विद्यालय अररिया व आजाद एकादमी अररिया इसके लिए केंद्र निर्धारित किये गये हैं. तीनों केंद्रों पर कुल 1504 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे. उच्च विद्यालय अररिया में 479, बालिका उच्च विद्यालय में 559 व आजाद एकादमी में 466 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्वच्छ, स्वतंत्र व कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती संबंधी आदेश निर्गत कर दिया गया है. डीइओ परीक्षा केंद्र के नियंत्रक हैं. वहीं परीक्षा का वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता मुन्नी लाल जमादार को बनाया गया है. उड़नदस्ता टीम के पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक जफर रकीब रहेंगे, जो सभी परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे.

उच्च विद्यालय अररिया केंद्र पर स्टैटिक दंडाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर व पुलिस पदाधिकारी के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक हरिकांत सिंह, बालिका उच्च विद्यालय केंद्र में दंडाधिकारी के रूप में बीइओ फारबिसगंज नित्यानंद ठाकुर व पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार, आजाद एकादमी केंद्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नंद किशोर राम व पुलिस अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव की प्रतिनियुक्त की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें