वैदिक मंत्रौचार के साथ हुआ हवन फोटो:12-हवन करते श्रद्धालु.कुर्साकांटा. सुभाष स्टेडियम में चल रहे श्री मद्भागवत गीता ज्ञान कुंज में सोमवार को हवन का आयोजन किया गया. हवन को लेकर यज्ञ स्थल पर कई हवन कुंड बनाये गये थे. इसमें श्रद्धालु सरल संत नारायण दास जी महाराज के द्वारा किये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार के आधार पर हवन कर रहे थे. हवन के समाप्ति के बाद सरल संत श्री दास जी ने बताया कि हवन से लोगों को सुख, समृद्धि, व शांति प्राप्त होता है. सरल संत श्री राधेय ने बताया कि वातावरण की शुद्धि के लिए हवन आवश्यक है.श्री मद् भागवत गीता का सातवां दिनसरल संत ने कहा, कृष्ण व सुदामा की मित्रता है प्रेरणादायकफोटो:13- भागवत कथा में उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, कुर्साकांटा एक सप्ताह से चले आ रहे श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मद् भागवत गीता के विभिन्न संदर्भ पर सरल संत ने अपने विचार रखे. प्रवचन के क्रम में सरल संत ने वृंदावन के शाब्दिक अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृंदावन का अर्थ है तुलसी का वन. तुलसी वन के पवित्र भूमि पर भगवान श्री कृष्ण के भाव भंगिमाओं का प्रत्यक्ष दर्शन है. सरल संत ने कहा कि वृंदावन की धरती पर आज भी कृष्ण बाल रुप में विद्यमान हैं. सरल संत श्री नारायण दास जी ने मित्रता पर भी अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि सुदामा व कृष्ण की मित्रता से बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता. मित्रता के इस रूप में गरीबी व अमीरी के रिश्तों का जो वर्णन है वह अद्भुत है और समाज को प्रेरणा देने वाला है. श्री मद्भागवत गीता ज्ञान यज्ञ के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दूर दराज से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कुर्साकांटा बाजार में चारों ओर भक्ति का माहौल बना हुआ है.
वैदिक मंत्रौचार के साथ हुआ हवन
वैदिक मंत्रौचार के साथ हुआ हवन फोटो:12-हवन करते श्रद्धालु.कुर्साकांटा. सुभाष स्टेडियम में चल रहे श्री मद्भागवत गीता ज्ञान कुंज में सोमवार को हवन का आयोजन किया गया. हवन को लेकर यज्ञ स्थल पर कई हवन कुंड बनाये गये थे. इसमें श्रद्धालु सरल संत नारायण दास जी महाराज के द्वारा किये जा रहे वैदिक मंत्रोच्चार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement