नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के तामगंज पंचायत के बीबीगंज वार्ड संख्या आठ में रविवार की रात एक पुरानी रंजिश के कारण 35 वर्षीय युवक की गला दबा कर हत्या कर शव को घर के आगे ही सड़क पर फेंक दिया गया. शव के गले में रस्सी बांधा हुआ था. मृतक के शव की पहचान बीबीगंज निवासी परसादी यादव के 35 वर्षीय पुत्र उमेश यादव के रूप में की गयी, जो बड़हरा पंचायत के पूर्व मुखिया खोखा यादव का छोटा भाई भी था.
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी. देर रात ही नरपतगंज थानाध्यक्ष पीके प्रवीण घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और दो लोगों को गिरफ्तार किया. साथ ही शव को अपने कब्जे में ले लिया, जिसे सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा गया.
जानकारी अनुसार मृतक उमेश यादव किराना दुकान चला कर परिवार का भरण पोषण करता था. उसे रविवार की रात गांव के ही ब्रह्मदेव शर्मा उसे बुला कर अपने घर ले गया. जहां आधा दर्जन सहयोगियों के साथ मिल कर लाठी, डंडा, फरसा से प्रहार करते हुए गला दबा कर हत्या कर दिया व शव को ब्रह्मदेव शर्मा अपने घर के समीप ही सड़क पर गला में रस्सी डाल कर छोड़ दिया.
घटना की भनक जब परिजनों को लगी तो वे लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पहुंचते ही देखा कि उमेश का शव सड़क पर पड़ा है और लाठी, डंडे से लैस लगभग एक दर्जन लोग भाग रहे थे. देर रात ही ग्रामीणों ने मामले की जानकारी नरपतगंज पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने घटनास्थल से ही अभियुक्त लतर शर्मा व बिल्लू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया,
जिससे थाना में पूछताछ की जा रही है. इधर मृतक की पत्नी ललिता देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इधर थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.