अररिया : महादलित समुदाय के विकास के लिए पंचायतों में कार्यरत विकास मित्र अब ऑन लाइन रिपोर्टिंग के जरिये वरीय अधिकारियों को अपने कार्यों की जानकारी देंगे. इसके लिए अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग, बिहार सरकार विकास मित्रों को उचित प्रशिक्षण उपलब्ध करा रहा है.
इस तरह का पहला प्रशिक्षण स्थानीय टाउन हॉल में शुक्रवार को आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अररिया प्रखंड के कुल 227 विकास मित्रों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में पटना से आये मास्टर ट्रेनर राहुल कुमार ने मोबाइल रिपोर्टिंग सिस्टम एसएएएस की जानकारी विकास मित्रों को दी.
इसकी विशेषता के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सिस्टम ऑफ लाइन मोड में भी बखूबी कार्य करेगा. इसके लिए जरूरी है कि विकास मित्र अपने एंड्रायड फोन में सॉफ्टवेयर लोड कर पहले अपना रजिस्ट्रेशन करायें. प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड कल्याण पदाधिकारी अजीत कुमार ने कहा कि मोबाइल रिपोर्टिंग सिस्टम के लागू होने से विकास मित्र के कार्य में पारदर्शिता आयेगी.
सॉफ्टवेयर के माध्यम से विकास मित्र के वास्तविक स्थिति का पता चल सकेगा. साथ ही विभिन्न रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में जमा कराने के लिए उन्हें प्रखंड कार्यालय आने की मजबूरी से भी निजात मिल सकेगा. प्रशिक्षण के दौरान अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी फारबिसगंज मो खालिद, दीपक चौधरी व आंबेडकर आवासीय विद्यालय रामपुर के प्रधानाध्यापक सरयुग ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.