15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप क्षेत्र में नौ प्रतिशत देना होगा होल्डिंग टैक्स : डीएम

नप क्षेत्र में नौ प्रतिशत देना होगा होल्डिंग टैक्स : डीएम फोटो 27 केएसएन 7,8बैठक को संबोधित करते डीएम अनिमेष पराशर, नप अध्यक्ष आची देवी जैन व उपस्थित पदाधिकारी व पार्षदप्रतिनिधि, किशनगंजवित्तीय वर्ष 2015-16 से नगर परिषद क्षेत्र में रहने वालों को 9 प्रतिशत के दर से ही होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना होगा. शुक्रवार […]

नप क्षेत्र में नौ प्रतिशत देना होगा होल्डिंग टैक्स : डीएम फोटो 27 केएसएन 7,8बैठक को संबोधित करते डीएम अनिमेष पराशर, नप अध्यक्ष आची देवी जैन व उपस्थित पदाधिकारी व पार्षदप्रतिनिधि, किशनगंजवित्तीय वर्ष 2015-16 से नगर परिषद क्षेत्र में रहने वालों को 9 प्रतिशत के दर से ही होल्डिंग टैक्स का भुगतान करना होगा. शुक्रवार को जिलाधिकारी अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में नप अध्यक्ष आंची देवी जैन, कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार साह सहित वार्ड पार्षदों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में लिये गये निर्णय के संबंध में नप कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि 13 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स पर आम राय नहीं बन रही है और आम लोगों पर भी होल्डिंग टैक्स का अत्यधिक भार पर रहा था. इसलिए निर्णय लिया गया कि वित्तीय वर्ष 2015-16 से 9 प्रतिशत के दर से ही होल्डिंग टैक्स वसूला जाये. उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र को तीन भागों में बांटा गया है. जिसमें प्रधान मुख्य सड़क, मुख्य सड़क एवं अन्य सड़क शामिल है. प्रधान मुख्य सड़क में डे मार्केट से हॉस्पिटल रोड, नेमचंद रोड, महावीर मार्ग, धर्मशाला रोड, सोनारपट्टी रोड, फल पट्टी चौक से सौदागारपट्टी, चुड़ीपट्टी रोड से पश्चिम पाली चौक, कैलटैक्स चौक से गैस गोदाम तक के अलावे पूरा बाजार एवं अन्य कई रोड शामिल है. मुख्य रोड में ठाकुरबाड़ी रोड, लाइन मुहल्ला, इमलीगोला चौक से लहरा, गुदरी बाजार से गैस गोदाम तक, जगन्नाथ स्कूल से तेघरिया के अलावे अन्य कुछ रोड है. इसके अलावे सभी क्षेत्र अन्य सड़क में शामिल है. प्रधान मुख्य सड़कपूर्णत: वाणिज्य(100 वर्ग फीट) दर- 9 प्रतिशत पर भुगतेय राशिपक्का: 40- 288टिन/स्बेस्टस: 25- 180अन्य: 10- 72पूर्णत: आवासीय(1000 वर्ग फीट दर- 9 प्रतिशत पर भुगतेयपक्का: 15- 950टिन/स्बेस्टस: 10- 630अन्य: 5- 320मुख्य सड़कपूर्णत: वाणिज्य(100 वर्ग फीट दर- 9 प्रतिशत पर भुगतेय राशिपक्का: 30- 216टिन/स्बेस्टस: 20- 144अन्य: 8- 58पूर्णत: आवासीय(1000 वर्ग फीट) दर- 9 प्रतिशत पर भुगतेय राशिपक्का: 12- 760टिन/स्बेस्ट:- 8- 500अन्य: 4- 250अन्य सड़कपूर्णत: वाणिज्य दर- 9 प्रतिशत पर भुगतेय राशिपक्का: 25- 180टिन/स्बेस्टस: 15- 108अन्य: 6- 43पूर्णत: आवासीय दर- 9 प्रतिशत पर भुगतेय राशिपक्का: 10- 630टिन/स्बेस्टस: 6- 380अन्य: 3- 190

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें