मंत्री मंडल में सीमांचल की उपेक्षा पर आक्रोश प्रतिनिधि, जोकीहाटसीमांचल से मात्र एक ही मंत्री बनाये जाने को ले कर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो अलीमउद्दीन की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत डाक बंगला परिसर में बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक में वर्तमान मंत्री मंडल में सीमांचल की उपेक्षा किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मो हबीबुर्रहमान ने कहा कि पूरे सीमांचल की जनता अपना वोट महागंठबंधन की झोली में डाल दिया. लेकिन नीतीश जी इस सीमांचल की उपेक्षा कर यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी किया है. इस पिछड़ा जिला अररिया, किशनगंज से एक भी मंत्री नहीं बनाये जाने से यहां के लोगों में महागंठबंधन के प्रति आक्रोश है. बैठक के माध्यम से महागंठबंधन से कम से कम एक और मंत्री बनाने की मांग की है. कांग्रेस के जोकीहाट के पूर्व प्रत्याशी मो अयुब ने कहा कि अगर एक भी मंत्री यहां होता है,तो यहां की जनता की बातों को सरकार तक पहुंचाने में आसानी होगी. बैठक में पूर्व मुखिया मुजफ्फर आलम,मो शमशाद आलम, इस्तियाक आलम आदि शामिल थे.ट्रक की ठोकर से तीन मवेशियों की मौत जोकीहाट. शुक्रवार को भंगिया पुल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से तीन मवेशी की ठोकर लगने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मवेशी किशनगंज निवासी मो साजिद की है. सभी मवेशी सुपौल से खरीद कर लाये जा रहे थे.
BREAKING NEWS
मंत्री मंडल में सीमांचल की उपेक्षा पर आक्रोश
मंत्री मंडल में सीमांचल की उपेक्षा पर आक्रोश प्रतिनिधि, जोकीहाटसीमांचल से मात्र एक ही मंत्री बनाये जाने को ले कर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो अलीमउद्दीन की अध्यक्षता में प्रखंड अंतर्गत डाक बंगला परिसर में बैठक आयोजित की गयी. प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक में वर्तमान मंत्री मंडल में सीमांचल की उपेक्षा किये जाने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement