फाईल 23, अररिया की खबरें.-पति की प्रताड़ना से परेशान है सोनी -बौंसी थानाध्यक्ष से लगायी न्याय की गुहार -जान मारने की नियत से पति ने दबाया गला -अब तक चार निकाह कर चुका है आरोपी पति फोटो:12-बौंसी थाना में मौजूद पीडि़ताप्रतिनिधि, रानीगंजपति की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता सोमवार को बौंसी थाना में अपनी जान की रक्षा की गुहार लगा रही थी. थानाध्यक्ष एमए हैदरी से अपने पति के अत्याचार की कहानी बयां कर रही थी. पीडि़ता भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर निवासी मो अबू बकर की 25 वर्षीय पुत्री सोनी प्रवीण ने कहा कि बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बसैटी भलुवाही टोला निवासी मो नौशाद अंसारी ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर वर्ष 2005 में निकाह किया था. परिजनों के विरोध के कारण दोनों अलग हो गये. इसके बाद पुन: 2007 में परिजन की सहमति से दुसरी बार निकाह किया. हर बार झांसे में रख कर पीडि़ता के साथ नौशाद अत्याचार करता रहा. बताया जाता है कि नौशाद ने अलग-अलग जगह अब तक चार बार निकाह कर चुका है. हर बार पहली पत्नी को दूसरी पत्नी की जानकारी से अनभिज्ञ रखा. थानाध्यक्ष के समक्ष सोनी ने कहा कि हमेशा उसका पति दहेज के तौर पर मनमाना रकम मांगता है. विरोध करने पर बेवजह मारपीट करते हुए घर से निकाल देता है. 20 नवंबर को बातों-बातों में ही जान मारने की नियत से दुपट्टा की मदद से गला दबाने लगा. हल्ला करने पर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया. पीडि़ता ने कहा कि कभी भी नौशाद उसकी हत्या कर सकता है. अपने पति के विरुद्ध पीडि़ता ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने पीडि़ता को न्याय दिलाने का भरोसा जताया.
BREAKING NEWS
फाईल 23, अररिया की खबरें.-पति की प्रताड़ना से परेशान है सोनी -बौंसी थानाध्यक्ष से लगायी न्याय की गुहार -जान मारने की नियत से पति ने दबाया गला -अब तक चार निकाह कर चुका है आरोपी पति
फाईल 23, अररिया की खबरें.-पति की प्रताड़ना से परेशान है सोनी -बौंसी थानाध्यक्ष से लगायी न्याय की गुहार -जान मारने की नियत से पति ने दबाया गला -अब तक चार निकाह कर चुका है आरोपी पति फोटो:12-बौंसी थाना में मौजूद पीडि़ताप्रतिनिधि, रानीगंजपति की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता सोमवार को बौंसी थाना में अपनी जान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement