फाईल 7, अररिया की खबरें. पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश को बधाई प्रतिनिधि, अररिया पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से लोगों की ढेर सारी अपेक्षाएं हैं. अररिया प्रखंड जदयू के उपाध्यक्ष राम स्वरूप पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के फिर से मुख्यमंत्री बनने पर अधूरे विकास योजनाओं के पूरे होने की उम्मीद बढ़ी है. साथ ही राज्य के विकासात्मक गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद बढ़ी है. प्रखंड उपाध्यक्ष सहित शंभु कुमार वर्मा, मो अनवर, पूर्व मुखिया वसीकुर्रहमान, एजाज अहमद सहित दर्जनों लोगों ने नीतीश को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है. पूर्व में किये गये वादों को जल्द पूरा करे नीतीश सरकार प्रतिनिधि, अररियाबिहार विधानसभा के संपन्न चुनाव में महागठबंधन को मिली अपार बहुमत के बाद पांचवीं बार राज्य के मुख्यमंत्री बनने पर सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बधाई संदेश भेजा है. भेजे गये बधाई संदेश में ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने नीतीश सरकार से पूर्व में किये गये वादों को जल्द पूरा करने की मांग की है. सदस्यों ने बताया कि नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया था कि जीत के बाद सूबे में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. इसे जल्द लागू करने की मांग की गयी है. इसके साथ ही जोकीहाट विधानसभा के विधायक व वरीय राजद नेता मो सरफराज आलम को मंत्री मंडल में शामिल करने की मांग ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने की है. पत्र भेजने वालों में ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष अजहरूल हक, डॉ तौकीर आलम, मुजफ्फर हासमी, इमरान सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.
फाईल 7, अररिया की खबरें.
फाईल 7, अररिया की खबरें. पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश को बधाई प्रतिनिधि, अररिया पांचवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है. बिहार के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से लोगों की ढेर सारी अपेक्षाएं हैं. अररिया प्रखंड जदयू के उपाध्यक्ष राम स्वरूप पासवान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement