लौहागाड़ा हाट में मौलिक सुविधा को ले दुकानदार व प्रबुद्धजन एकजुट फोटो 22 केएसएन 2बैठक को संबोधित करते सिवली व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजजिला के सबसे बड़े राजस्व हाट लोहागाड़ा हाट में बुनियादी सुविधाएं यथा बैंक व अस्पताल जैसी आवश्यक सेवा की अनुपलब्धता के मुद्दे पर रविवार को हाट परिसर में स्थानीय व्यापारियों व प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. लोहागाड़ा हाट विकास मंच के बैनर तले आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता मास्टर सिवली साहेब ने किया. मौके पर समुचित विचार विमर्श के उपरांत उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि इतने बड़े राजस्व हाट रहने के बावजूद भी यहां बैकिंग व अस्पताल सेवा जैसी जरूरतमंद सुविधाएं तक भी मयस्सर नहीं है. हाट बाजार के दिन न केवल दूर दराज के व्यवसायी यहां आकर अपना अपना कारोबार करते हैं, बल्कि इलाके के जरूरतमंद हर तबके के लोगों व ग्राहकों की तादाद यहां उमड़ पड़ती है. बावजूद इसके आज के इस आधुनिक दौर में भी यहां पर एक अदद बैकिंग सेवा व हॉस्पिटल सेवा की अनुपलब्धता समझ से परे ही है. मौके पर विकास मंच के युवा पदाधिकारी नवेद अकरम व अजहर अंजुम ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रशासनिक स्तर पर जल्द ही इतने बड़े हाट बाजार में जरूरतमंद सेवा उपलब्ध नहीं करवायी गयी तो यहां के लोगों के समक्ष आंदोलन के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं बचेगा. इससे पहले संबंधित मुद्दे पर आवश्यक कार्रवाई हेतु बैठक में लिये गये निर्णय को यहां के सांसद, विधायक, जिला प्रशासन सहित राज्य सरकार के पास प्रेषित की जा रही है. बैठक के दौरान पूर्व उपप्रमुख जमशेद आलम, रीजवान आलम, मुजफ्फर आलम, निसार आलम, मुश्ताक आलम, मिनहाज अकरम, महबूब आलम, नईम अख्तर, अनवर सादाब, अकबर आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
लौहागाड़ा हाट में मौलिक सुविधा को ले दुकानदार व प्रबुद्धजन एकजुट
लौहागाड़ा हाट में मौलिक सुविधा को ले दुकानदार व प्रबुद्धजन एकजुट फोटो 22 केएसएन 2बैठक को संबोधित करते सिवली व अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजजिला के सबसे बड़े राजस्व हाट लोहागाड़ा हाट में बुनियादी सुविधाएं यथा बैंक व अस्पताल जैसी आवश्यक सेवा की अनुपलब्धता के मुद्दे पर रविवार को हाट परिसर में स्थानीय व्यापारियों व प्रबुद्धजनों की महत्वपूर्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement