10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 एकड़ जमीन पर महादलितों का कब्जा

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज अर्राहा गांव में महादलित समुदाय के 50 लोगों ने सोमवार रात 11 एकड़ भूमि पर झोपड़ी बना कर कब्जा जमा लिया है. इस कारण भूस्वामियों एवं कब्जा धारी महादलितों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि सैफगंज पंचायत के शंकरपुर वार्ड संख्या […]

फारबिसगंज : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज अर्राहा गांव में महादलित समुदाय के 50 लोगों ने सोमवार रात 11 एकड़ भूमि पर झोपड़ी बना कर कब्जा जमा लिया है. इस कारण भूस्वामियों एवं कब्जा धारी महादलितों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

बताया जाता है कि सैफगंज पंचायत के शंकरपुर वार्ड संख्या दो निवासी स्व सुखी लाल मंडल की 17 एकड़ 93 डिसमिल जमीन अर्राहा में है. जमीन का खाता संख्या 526, खेसरा 1542, 1571, 1576, 1687 सहित अन्य है. इस भूमि पर सोमवार की रात गांव के समीप के ही महादलित समुदाय के 50 लोगों ने घर बना कर कब्जा कर लिया. घटना के 12 घंटे बीतने के बाद भी कोई भी प्रशासन पदाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे हैं.

कब्जा को लेकर तनाव बना हुआ है. कब्जा धारियों में महादलित परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं. जमीन मालिकों का कहना है कि जमीन का लगान रसीद अपडेट है. मंगलवार की सुबह जब वे अपनी जमीन पर पहुंचे थे देखा कि झोपड़ी बनी हुई है.

विरोध करने पर मारपीट की धमकी देते हुए उनलोगों को भगा दिया गया. हालांकि कब्जाधारी महादलितों का कहना है कि जमीन बिहार सरकार की है. प्रशासन ने कब्जा नहीं दिलाया तो भूमिहीन होने के कारण उक्त भूमि पर कब्जा किया गया है.

* सैफगंज अर्राहा में तनाव
* नहीं पहुंचे प्रशासनिक पदाधिकारी

– भूस्वामी के आवेदन पर बीएलडीआर एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. झोपड़ी को खाली कराने के लिए अंचलाधिकारी व फारबिसगंज थाना को सूचित किया गया है.
मुकेश कुमार सिन्हा, भूमि सुधार उपसमाहर्ता

– यादि जमीन के कागजात हैं और माल गुजारी रशीद कट रही है तो उस जमीन पर से अवैध कब्जाधारियों को हटाया जायेगा. यदि महादलित परिवार भूमिहीन हैं तो सरकार के नियमानुसार उन्हें कहीं अन्य तीन डिसमिल भूमि उपलब्ध करायी जायेगी. यदि भूमिहीन नहीं है तो ऐसे कार्य के लिए कार्रवाई की जायेगी.
राजीव रोशन, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें