नरपतगंज : प्रखंड क्षेत्र के खाब्दह पंचायत के वार्ड संख्या 13 में रविवार को जमीन विवाद में एक युवक द्वारा अपने चचेरे भाई पर गोली चलाने का मामला सामने आया है. हालांकि युवक बाल-बाल बच गया. ग्रामीणों ने आरोपित युवक खाब्दह निवासी अनुज पासवान पिता कृत्यानंद पासवान को हथियार एक-एक गोली के साथ पकड़ कर नरपतगंज पुलिस के हवाले कर दिया.
मिली जानकारी अनुसार वर्षों से 18 कट्ठा जमीन का विवाद मुकेश पासवान, परमानंद पासवान व अनुज पासवान में विवाद चल रहा था. इसी मामले में रविवार को दोनों पक्षों में कहा-सुनी होने लगी जहां अनुज पासवान देसी कट्टा से प्रहार कर रूपेश पासवान व मुकेश पासवान पर एक गोली चला दी जो गोली बगल से जा निकाली व युवक बाल-बाल बच गया. घटना के बाद आरोपित युवक भागने की कोशिश की लेकिन परिजनों व ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ कर नरपतगंज पुलिस को सूचना दी.
थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए युवक को देसी कट्ठा, एक गोली, एक खोखा के साथ गिरफ्तार कर थाना लाया. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष पीके प्रवीण ने बताया कि परमानंद पासवान के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.