जोकीहाट: थाना क्षेत्र के कजलेटा चौक स्थित किराना दुकान में मंगलवार को रात आग लग गयी, जिससे दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दुकानदार शाहनवाज ग्राम डुब्बा का रहने वाला है. पांच साल पूर्व कजलेटा के ही वसीक की लड़की से शादी हुई थी, तभी से कजलेटा में ही रह कर कजलेटा चौक पर किराना का दुकान चला रहा था.
दीपावली को लेकर बगल के ही गांव में नाच हो रहा था. रात को दुकानदार शाहनवाज भी नाच देखने चला गया था. बताया जाता है कि करीब 11 बजे रात को दुकान में आग लग गयी. जब तक लोग दौड़ कर चौक पर जाते, तब तक आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था और दुकान को अपनी चपेट में लेकर स्वाहा कर दिया.
पीड़ित ने बताया कि दुकान में रखा नगद, 45 हजार रुपये भी जल गया. उन्होंने कहा कि दुश्मनी से आग लगायी गयी है. इस संबंध में पीड़ित द्वारा जोकीहाट थाना व सीओ में आवेदन दिया गया है. सिकटी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत के कठुआ टोला में मंगलवार की मध्य रात्रि हुइ अगिA कांड में लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
जानकारी अनुसार कठुआ टोला निवासी झड़ीवक्स उर्फ शाहिद के घर से सटे गोदाम में लगी आग से 60 क्विंटल पाट जल गया. गृह स्वामी का कहना है कि मंगलवार रात्रि के समय लगभग 12 बजे घर से निकल कर शौच के बाद सोने गया. वह जैसे ही बिस्तर पर गया कि खिड़की से काफी रोशनी दिखायी पड़ी. इस पर शोर मचाने लगे जब तक लोग आते तब तक आग काफी विकराल रूप ले चुका था.
गृहस्वामी झड़ी वक्स के अनुसार पुरानी रंजिश को लेकर उसके घर में किसी ने आग लगायी है. इधर अगिA कांड की सूचना सिकटी थाना व सीओ कार्यालय में दे दी गयी है. वहीं सीओ विजय शंकर सिंह का कहना है कि अगिA कांड में पीड़ित परिवार को तत्काल घटना की जांच के उपरांत प्रारंभिक सहायता की जायेगी. परंतु व्यवसाय के लिए खरीदे गये पाट का कोई मुआवजा नहीं दिया जायेगा. सरकारी नियमानुसार अगिA कांड में जले समानों के मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है.