बालू बाड़ी मेले का हुआ समापन फोटो 13 केएसएन 12,13पूजा-अर्चना करती महिला श्रद्धालु व मेले में उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र के फाला पंचायत में तीन दिवसीय बालूबाड़ी मेला रविवार देर शाम को संपन्न हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत में प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का आयोजन पूर्व मुखिया अनादर शाह के द्वारा किया जाता है. इससे पूर्व इस मेला का आयोजन उनके पूर्वज किया करते थे. यह मेला पोठिया, ठाकुरगंज प्रखंड के अलावे पश्चिम बंगाल में भी काफी प्रसिद्ध है. लोग दूर-दूर से अपने परिवारों के साथ पहुंच कर मां काली की पूजा-अर्चना करते हैं तथा दिल से जो भी मन्नते मांगते हैं मां काली उनकी मनोकामना पूरी करती हैं. ऐसी मान्यता श्रद्धालुओं में है. मेला के आयोेजक अनादर शाह कहते हैं कि कार्तिक माह की अमावस्या की रात पूजा-अर्चना कर मेला का शुभारंभ किया जाता है. तीन दिनों तक मां काली की पूजा होती है. लोग दिल खोल कर रुपये पैसे दान करते हैं, जिनकी मन्नतें पूरी होती है तो वह सोना चांदी भी दान करते हैं. गिल्हाबाड़ी निवासी पंडित राज कुमार झा कहते हैं कि 20 वर्ष पूर्व यहां 15 दिनों का भी मेला लगता था, जिसमें सिनेमा सर्कस आदि मेला का रौनक बढ़ाता था. मेला में अनादर शाह तथा राज कुमार झा के द्वारा दो स्थानों पर मां काली की विशाल मूर्ति स्थापित कर अलग अलग पूजा की जाती है. मेले में बच्चों ने जम कर खिलौने की खरीदारी की. मेले में भीड़ के मद्देनजर पोठिया थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन को अपने दल-बल के साथ मुस्तैद देखे गये.
BREAKING NEWS
बालू बाड़ी मेले का हुआ समापन
बालू बाड़ी मेले का हुआ समापन फोटो 13 केएसएन 12,13पूजा-अर्चना करती महिला श्रद्धालु व मेले में उमड़ी भीड़.प्रतिनिधि, छत्तरगाछप्रखंड क्षेत्र के फाला पंचायत में तीन दिवसीय बालूबाड़ी मेला रविवार देर शाम को संपन्न हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड अंतर्गत फाला पंचायत में प्रत्येक वर्ष काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय मेला का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement