कुर्साकांटा : दीपावली की रात बीते बुधवार को सिकटी प्रखंड के आमगाछी वार्ड संख्या छह निवासी रवींद्र कुमार शर्मा पिता चंद्रानंद शर्मा के घर में आग लगने से ट्रैक्टर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में अनुमानित आठ लाख की संपत्ति की क्षति अनुमान लगाया जा रहा है.
पीड़ित गृहस्वामी रवींद्र कुमार शर्मा ने बताया कि रात आठ बजे तक हमलोग दरवाजे पर ही थे. दरवाजे पर से खाना-खाने अंदर आये. खाना पर बैठे ही थे कि आग की लपटें दिखायी दी जब तक दौड़ कर दरवाजे पर आते तब तक ट्रैक्टर में आग लग गयी थी. घटना में एक गाय भी पुरी तरह जल गयी. ग्रामीणों द्वारा पंप सेट चला कर आग पर काबू पाया गया.
पीड़ित ने बताया कि मेहनत मजदूरी कर उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा था. उन्होंने कहा कि गांव में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. लेकिन उन्होंने जान बूझ कर किसी के द्वारा आग लगाये जाने का अंदेशा जाहिर किया.
घटना की जानकारी पाते ही सिकटी थाना के सअनि गिरीश चंद्र मिश्रा गुरुवार को घटना स्थल पहुंच कर घटना का जायजा लिया. मौके पर पंचायत के उपसरपंच संतोष कुमार शर्मा, दिनेश मंडल, भागवत लाल मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.