7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल से दोनों देशों के बीच बेहतर होगा संबंध : दिवाकर

खेल से दोनों देशों के बीच बेहतर होगा संबंध : दिवाकर किशनगंज. भारत बांग्लादेश सीमा स्थित कोकरादह बीओपी के निकट बुधवार संध्या भारत व बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीवॉल मैच का आयोजन किया गया. हालांकि मैच के दौरान बीएसएफ ने बीआरडी को 3-1 से पराजित कर दिया, परंतु […]

खेल से दोनों देशों के बीच बेहतर होगा संबंध : दिवाकर किशनगंज. भारत बांग्लादेश सीमा स्थित कोकरादह बीओपी के निकट बुधवार संध्या भारत व बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों के बीच मैत्रीपूर्ण वॉलीवॉल मैच का आयोजन किया गया. हालांकि मैच के दौरान बीएसएफ ने बीआरडी को 3-1 से पराजित कर दिया, परंतु आयोजन के दौरान दोनों देशों के नागरिकों को एक दूसरे से मिलने का सुनहरा मौका मिल गया. लंबे अंतराल के बाद अपने को नजदीक पाकर उनके आंखों से आंसुओं की अविरल धारा बह निकली और वे काफी देर तक एक दूसरे से लिपटे रहे. तत्पश्चात लोगों ने अपने साथ लाये उपहार व मिठइयां सौंपी व एक दूसरे का हाल चाल पूछा. इस मौके पर कुछ क्षण के लिए ऐसा महसूस होने लगा मानो दोनों देशों के बीच स्थिति कंटीली तार की बेड़ाये ध्वस्त हो चुकी है.वहीं बीएसएफ द्वारा आयोजित मैच के दौरान उपस्थित हजारों समर्थकों व जवानों को संयमित रखने के लिए बीएसएफ ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर रखी थी. हालांकि मैच पर बीएसएफ के खिलाडि़यों ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना ली थी और उनकी उत्कृष्ट खेल के कारण ही बीएसएफ को विजयश्री का खिताब मिल गया. हालांकि मैच समाप्ति के उपरांत बीडीआर टीम के कप्तान सइदुल इस्लाम ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध और प्रगाढ़ होंगे. मौके पर उपस्थित बीडीआर 30 नंबर वाहिनी के लेफ्टीनेंट कर्नल तुसार बिन अब्दुल ने कहा कि हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया परंतु बीएसएफ की टीम हम पर भारी पड़ गयी. इस मौके पर कर्नल तुसार ने भविष्य में भी दोनों देशों के बीच इसी प्रकार के आयोजन किये जाने पर बल दिया. जबकि बीएसएफ 121 वीं वाहिनी के कमांडेंट दिवाकर कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रखे जायेंगे. ताकि दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध और अधिक प्रगाढ़ हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें