सरकार बनी तो गौ हत्या पर होगी दस साल की सजा : सुमो फोटो: 5- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का स्वागत करते कार्यकर्ता.फोटो : 6 -भरगामा में मंच पर उपस्थित सुशील मोदी, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व भाजपा प्रत्याशी जनार्दन यादव.फोटो:7-रानीगंज में मांझी का स्वागत करते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, भरगामालालू एवं नीतीश कहते हैं कि भाजपा अगड़ी जाति की पार्टी है. मंडल उन लोगों के साथ व कमंडल बीजेपी के पास है. उन लोगों के मुगालते का जमाना चला गया. मंडल एवं कमंडल भाजपा के पास है. अगड़ी-पिछड़ी सभी मिल कर बिहार का विकास करेंगे. उक्त बातें सूबे के पूर्व उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी ने सिमरबनी में नंद किशोर पुस्तकालय के प्रांगण में पार्टी प्रत्याशी जनार्दन यादव के पक्ष में आयोजित महती चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लालू हिंदू को गौ मांस खाने की बात कहते हैं, जबकि हिंदू वर्ग के लोग ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकते. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार बनने पर गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. गौ हत्या करने पर दस साल की सजा निर्धारित की जाएगी. नीतीश कुमार ने महादलित के बेटे जीतन राम मांझी को नौ महीने के अंदर बेइज्जत कर सीएम के कुर्सी से उतार दिया. आज नीतीश एवं लालू के पास कोई भी दलित एवं महादलित नेता नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि पंद्रह साल के मियां-बीवी की सरकार ने बिहार को बरबाद कर दिया. पूर्व सांसद प्रदीप सिंह ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह व संचालन कुंदन सिंह ने किया. मौके पर पूर्व विधायक मयानंद ठाकुर, युवा लोजपा जिलाध्यक्ष शितांषु शेखर पींटू, दीपक कुमार, अभय गिरी, जयरानी यादव, जेपी यादव, सुधीर भगत, सुधीर यादव, बबलू सरदार, महेंद्र साह, परमांनद साह, अनिल साह, महानंद ठाकुर, जयराम मंडल, अनिल झा, अरुण मंडल, मंटू मंडल, मनोज दीवाकर समेत हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. प्रतिनिधि, रानीगंज के अनुसार, लालू, नीतीश और सोनिया मिल कर नरेंद्र मोदी को कमजोर करना चाहते हैं. कितनी भी ताकत लगा लो नरेंद्र मोदी को रोक नहीं पाओगे. नरेंद्र मोदी को कमजोर नहीं कर पाओगे. उक्त बातें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मुख्यालय स्थित कलावती डिग्री कॉलेज परिसर में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं होती तो, नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बने होते. अगर बीजेपी नहीं होती, तो भारत के रेलमंत्री नहीं बने होते. और जब नीतीश कुमार बीजेपी को धोखा दे सकता है. तो लालू यादव को भी कभी भी धोखा दे सकता है. उन्होंने कहा कि कोई माय का लाल खड़ा नहीं हुआ है. जो दलित महादलित और पिछड़ों के आरक्षण को छू सकता है. हम जान की बाजी लगा देंगे लेकिन दलित, महादलित व पिछड़ों के आरक्षण को काट कर किसी दूसरे धर्म में जाने नहीं देंगे. श्री मोदी ने कहा कि कोई हिंदू सपने में भी गाय का मांस नहीं खा सकता है. लेकिन लालू यादव कहते हैं कि हिंदू गाय का मांस खाता है. उन्हें बकरे और गाय में अंतर नहीं दिखायी देता है. श्री मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव वोट के लिए गाय का मांस भी खा सकता है. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी तो लड़कियों को स्कूल जाने के लिए पेट्रोल के साथ स्कूटी दी जायेगी. पचास हजार मेधावी छात्र-छात्राओं को मुफ्त में लैपटॉप दिया जायेगा. हर गरीब परिवार के लोगों को वर्ष में एक बार एक जोड़ा साड़ी धोती खरीदने के लिए राशि दी जायेगी. इसी मंच से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार दलित विरोधी हैं. उसने मेरा नहीं पूरे दलित व महादलित समाज को अपमानित किया है. इस चुनाव में अपने समुदाय के सभी लोगों को एकजुट होकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार व नरेंद्र सिंह ने भी नीतीश व लालू को विकास विरोधी बताते हुए बिहार में एनडीए की सरकार बनाने की बात कही. सभा में प्रत्याशी रामजी दास ऋषिदेव व भाजपा मंडल अध्यक्ष कला नंद सिंह सहित दर्जनों नेताओं ने विकास के नाम पर लोगों से एकजुट हो कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की बात कही.
सरकार बनी तो गौ हत्या पर होगी दस साल की सजा : सुमो
सरकार बनी तो गौ हत्या पर होगी दस साल की सजा : सुमो फोटो: 5- पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का स्वागत करते कार्यकर्ता.फोटो : 6 -भरगामा में मंच पर उपस्थित सुशील मोदी, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह व भाजपा प्रत्याशी जनार्दन यादव.फोटो:7-रानीगंज में मांझी का स्वागत करते कार्यकर्ता.प्रतिनिधि, भरगामालालू एवं नीतीश कहते हैं कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement