सड़क हादसे में युवक की मौत मुहर्रम जुलूस के दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटी घटना अररिया-रानीगंज एनएच 327 ई पर रजोखर चौक के समीप हुई घटना फोटो:11-सड़क पर शव को देखती भीड़.फोटो:12-सड़क जाम करती आक्रोशित भीड़.प्रतिनिधि, अररियाअररिया-रानीगंज स्टेट हाइवे पर मुख्यालय से सटे रजोखर के समीप सुलेमान चौक पर शनिवार को मुहर्रम जुलूस में शामिल 20 वर्षीय एक युवक की मौत तेज रफ्तार ट्रक की चपेट आने से हो गयी. मृतक शुभानी पिता कैय्यूम अंसारी अपने गांव से निकलने वाले ताजिया जुलूस में शामिल था. इस दौरान वह अपने साथियों के साथ करतब दिखा रहा था कि इस बीच एनएच से गुजर रहे ट्रक संख्या एचआर 38 जे 0235 ने उसे रौंद डाला, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने का प्रयास कर रहा था. इसी क्रम में स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक व चालक को पकड़ लिया गया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आये. उन्होंने हाइवे को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. घटना की सूचना पर सदर एसडीओ संजय कुमार, डीएसपी मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, आरएसओपी अध्यक्ष प्रभारी प्रभाकर भारती स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना में शामिल ट्रक को जब्त करते हुए चालक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त करा कर अपने गिरफ्त में ले लिया. सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को अधिकारियों ने समझा बुझा कर शांत कराया. स्थानीय ग्रामीण और अधिकारियों के बीच करीब तीन घंटे तक चली लंबी बातचीत के बाद ग्रामीण जाम हटाने पर सहमत हुए. अधिकारियों द्वारा पीडि़त परिवार को हर तरह के सरकारी मदद उपलब्ध कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ. पीड़ित परिवार को मिलेगा कई सरकारी योजना का लाभ प्रतिनिधि, अररिया शनिवार की सुबह अररिया रानीगंज मार्ग पर घटित सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद रजोखर सहित आस-पास के इलाकों में मुहर्रम का रंग फीका पड़ गया. युवक की मौत की खबर सुनते ही पीड़ित परिवार को जरूरी आर्थिक मदद व दोषी ट्रक चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय लोग सड़क पर उतर आये. घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारियों की टीम को ग्रामीणों को समझाने के लिए लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी. हालांकि सदर एसडीओ ने पीडि़त के परिवार को तत्काल कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार व पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये का चेक प्रदान कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. इसके अलावा नप की योजना के तहत पीडि़त परिवार को पक्का आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया. इसके बाद भी उक्त स्थान पर बार-बार होने वाले इस तरह की घटना से ग्रामीण नाराज दिखे. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल रमजान के मौके पर एक बाइक सवार युवक की मौत भी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से हो गयी थी. ग्रामीण आय दिन घटित हो रहे इस तरह की घटना के स्थायी समाधान की मांग प्रशासन से कर रहे थे. ग्रामीणों ने सुलेमान चौक पर घनी आबादी को देखते हुए हाइवे के दोनों छोर पर तार का बाड़ लगाने का मांग प्रशासन के समक्ष रखा. इसके अलावा कुछ ग्रामीण दिन के समय इस मार्ग से होकर भारी वाहन के परिचालन को बंद करने की मांग को लेकर एकजुट दिखे. वरीय अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों की मांग को रखने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए. रामकृष्ण सेवाश्रम में हुआ दरिद्र नारायण भोज प्रतिनिधि, अररियाशारदीय नवरात्र के मौके पर स्थानीय रामकृष्ण सेवाश्रम में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रम में 25 महदलित महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया. मंदिर परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों के बीच रामकृष्ण मिशन कटिहार के अध्यक्ष स्वामी महेश्वरानंद जी महाराज ने पुरस्कार का वितरण किया. आश्रम मंे आयोजित दरिद्र नारायण भोज में सैकड़ों की संख्या में लोगों में हिस्सा लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आश्रम के महाराज सुबीरानंद, सचिव संजय प्रधान, बादल घोष, विप्लव बसू सहित अन्य सक्रिय रहे.
BREAKING NEWS
सड़क हादसे में युवक की मौत
सड़क हादसे में युवक की मौत मुहर्रम जुलूस के दौरान तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से घटी घटना अररिया-रानीगंज एनएच 327 ई पर रजोखर चौक के समीप हुई घटना फोटो:11-सड़क पर शव को देखती भीड़.फोटो:12-सड़क जाम करती आक्रोशित भीड़.प्रतिनिधि, अररियाअररिया-रानीगंज स्टेट हाइवे पर मुख्यालय से सटे रजोखर के समीप सुलेमान चौक पर शनिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement