11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-13,अररिया की खबरें. मोदी का पीएम बनना लालू नीतीश को नहीं हुआ बरदाश्त – दो चरणों के हुए चुनाव में 50 से 55 सीट जीत रही है भाजपा

फाईल-13,अररिया की खबरें. मोदी का पीएम बनना लालू नीतीश को नहीं हुआ बरदाश्त – दो चरणों के हुए चुनाव में 50 से 55 सीट जीत रही है भाजपा फोटो:12-पत्रकारों से बात करते सुशील मोदी प्रतिनिधि, फारबिसगंज नरेंद्र मोदी के नाम पर गठबंधन तोड़ दिया नीतीश कुमार ने जबकि पहली बार देश में अति पिछड़ा समाज […]

फाईल-13,अररिया की खबरें. मोदी का पीएम बनना लालू नीतीश को नहीं हुआ बरदाश्त – दो चरणों के हुए चुनाव में 50 से 55 सीट जीत रही है भाजपा फोटो:12-पत्रकारों से बात करते सुशील मोदी प्रतिनिधि, फारबिसगंज नरेंद्र मोदी के नाम पर गठबंधन तोड़ दिया नीतीश कुमार ने जबकि पहली बार देश में अति पिछड़ा समाज का प्रधानमंत्री बना आजादी के बाद मगर लालू व नीतीश को यह बरदाश्त नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी से लड़ने वाली नहीं बल्कि सहयोग करने वाली सरकार बिहार में चाहती है जनता. मजबूत व स्थिर सरकार बनाने के लिए युवा दो करोड़ मतदाता में 90 प्रतिशत भाजपा के साथ है. महिलाएं भी भाजपा को वोट दे रही है. उपरोक्त बाते फारबिसगंज में पूर्व विधान पार्षद सह प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र गुप्ता की माता रामरति देवी के श्राद्ध क्रम में भाग लेने पहुंचे पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पत्रकार सम्मेलन में कही. इस मौके पर उनके साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी साथ थे. श्री मोदी ने आगे कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रह रही है. दो चरणों के हुए मतदान में 50 से 55 सीट जीत रही है भाजपा. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने तीन गलती की. गठबंधन तोड़ा, मांझी को सीएम से हटाया, जंगल राज पार्ट टू के लिए लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलाया. उन्होंने कहा कि परिवर्तन का माहौल है भाजपा की सरकार जनता बना रही है. इस मौके पर विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, डॉ राजेंद्र गुप्ता, रानीगंज प्रत्याशी रामजी दास ऋषिदेव, नरपतगंज प्रत्याशी जनार्दन यादव, स्थानीय प्रत्याशी विद्या सागर उर्फ मंचन केसरी, सुपौल के किशोर कुमार मुन्ना, आनंदी यादव, जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, पूर्णिया जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद वर्मा, अररिया जिला प्रभारी मनोज झा, नारायण झा, पप्पू झा, विमल सिंह, वीणा देवी, दिलीप पटेल, मनोज झा, सरदार रंजीत सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें